RBSE will Release Soon REET Answer Key 2024: राजस्थान में विगत माह 27-28 फरवरी 2025 को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई रीट परीक्षा 2024 के संबंध में बड़ी खबर आ गई है। अब बोर्ड द्वारा ‘रीट आंसर की’ जारी होने के बारे में ताजा जानकारी दी गई है। बोर्ड अधिकारी के अनुसार अभी ‘रीट आंसर की’ जारी होने के लिए एक सप्ताह की और प्रतीक्षा करनी होगी। बोर्ड का कहना है कि स्कैनिंग का कार्य लगभग समाप्त हो गया है और शीघ्र ही ‘रीट आंसर की’ जारी कर दी जाएगी, जिससे अंतिम परिणाम का रास्ता साफ हो जाएगा।
अधिकारी ने बताई संभावित तारीख
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने ‘रीट आंसर की’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ओएमआर शीट स्कैन करने का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य भी अगले 2 दिनों में जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के पश्चात ओएमआर शीट से मिलान करके ‘रीट आंसर की’ आगामी 25 मार्च से पहले ही जारी कर दी जाएगी।
‘रीट परीक्षा 2024’ अंतिम परिणाम की भी दी जानकारी
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सबसे पहले ‘रीट आंसर की’ 24-25 मार्च तक जारी करने की तैयारी है। यदि कोई तकनीकी समस्या आई तो ही 25 मार्च को जारी की जाएगी। इसके बाद अगले 7 से 15 दिनों समय अभ्यर्थियों से आपत्तियों को दर्ज कराने हेतु दिया जाएगा। जिसके बाद अंतिम परिणाम जारी करने का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा। इस बात की प्रबल संभावना है कि अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह तक रीट परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परिणाम आने के तत्काल पश्चात भर्ती प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा।
शिक्षक संघ ने साझा की जानकारी
राजस्थान के शिक्षक संघ रेसटा के जिलाध्यक्ष गजराज सिंह मोठपुर ने बताया कि विगत माह 27- 28 फरवरी को आयोजित रीट परीक्षा 2025 में कुल 13 लाख 77 हजार 256 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा को 3 पारियों में आयोजित कराया गया था। जहां लेवल-1 में 4 लाख 6 हजार 953 अभ्यर्थी शामिल हुए तो लेवल-2 में कुल 9 लाख 70 हजार 303 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
ये भी पढ़ें- Smart City Mission: राजस्थान का उदयपुर अव्वल तो ये 3 शहर रेस में पिछड़े, जानिए वो अहम वजहें