rajasthanone Logo
राजस्थान की भजनलाल सरकार 27-28 फरवरी 2025 को होने वाली रीट परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए अगले 5 दिनों 2 मार्च 2025 तक राजस्थान रोडवेज से निःशुल्क यात्रा कराएगी।

REET Exam 2025 Rajasthan Roadways Free Bus Service: राजस्थान में 27-28 फरवरी 2025 को होने वाली रीट परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा उपहार दिया है। रोडवेज अगले 5 दिनों तक राजस्थान रोडवेज निःशुल्क यात्रा कराएगी। इस दौरान अभ्यर्थियों से बसों में यात्रा किराया नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने भी विशेष तैयारी के तहत रीट परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए 5 विशेष ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है। यह तैयारियां इस बार लगभग 14 लाख अभ्यर्थियों के शामिल हेतु की गई हैं।

2 मार्च तक निःशुल्क यात्रा कराएगी रोडवेज

रीट परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा देने जा रहे जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 फरवरी को है, वह आज 26 फरवरी 2025 से 2 मार्च 2025 तक राजस्थान रोडवेज निशुल्क यात्रा कर सकेंगे और जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा कल 27 फरवरी 2025 को है वह 25 फरवरी से अगले 5 दिनों(1 मार्च तक) निःशुल्क यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए राजस्थान रोडवेज ने विशेष व्यवस्था के तहत रोडवेज की केवल ब्लू लाइन बसों में ही दी जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्य भर से कुल 14 लाख 29 हजार 800 से अधिक आवेदन पंजीकृत किए गए हैं। जिसके लिए 1700 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

रेलवे ने भी की विशेष तैयारी

रीट परीक्षा 2025 के लिए लाखों अभ्यर्थियों के उमड़ने को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी 5 विशेष रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन संचालन की तैयारी की है। ताकि सुगम और सुरक्षित यात्रा कर सकें। इन ट्रेनों में-

1. जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर का बालाजी रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या(04811/04812)- जहां यह ट्रेन 25 फरवरी 2025 रात्रि जोधपुर से रवाना होगी, वहीं ग्वालियर से यही ट्रेन 26 फरवरी को रवाना होगी।
2. ढेहर का बालाजी-ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या(04813/04814)- जहां यह ट्रेन 27 फरवरी 2025 रात्रि 7 बजे ढेहर का बालाजी से रवाना होगी, वहीं ग्वालियर से यही ट्रेन 28 फरवरी से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी।
3. श्री गंगानगर- दौराई (अजमेर)- श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन(04719/04720)- जहां यह ट्रेन 27 फरवरी 2025 दोपहर 3:35 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी, वहीं दौराई (अजमेर) से यही ट्रेन 28 फरवरी से दोपहर 1:35 बजे रवाना होगी।
4. भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन(04815/04816)- जहां यह ट्रेन 26 फरवरी 2025 रात 10 बजे भरतपुर से रवाना होगी, वहीं जयपुर से यही ट्रेन 27 फरवरी से रात 8:20 बजे रवाना होगी।
5. मेड़ता रोड-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन(04807)- यह ट्रेन 26 फरवरी 2025 सुबह 11:30 बजे मेड़ता रोड से रवाना होकर 20:50 बजे भरतपुर स्टेशन पहुंचेगी।

ये भी पढ़ेः- Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान ने रचा सफलता का नया कीर्तिमान, गुजरात और मध्यप्रदेश भी नहीं पहुंच पाए आसपास

5379487