Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 का आरंभ जयपुर में हो गया है। सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जेईसीसी में आयोजित इस 3 दिवसीय समिट का उद्घाटन पीएम मोदी ने सुबह 10 बजे किया। बता दें इस बहुउद्देशीय समिट में 32 देश भाग ले रहे हैं जिसमें 17 देश तो पार्टनर कंट्री के रूप में भाग लेंगे। इस समिट में व्यापार और उद्योग जगत के जाने-माने दिग्गजों के साथ ही निवेशक, प्रतिनिधि, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, प्रतिभागियों के साथ ही कई गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं।
देश के उद्योगपतियों का लगा तांता
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 के सफलता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इस समिट में देश के लगभग सभी दिग्गज उद्योगपति भाग ले रहे हैं। जिनमें प्रमुख रूप से अडानी समूह के गौतम अडानी, वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल, कुमार मंगलम बिड़ला, महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम के साथ ही जापान के भारत में राजदूत केईची ओएनओ के रूप में राजनयिक भी भाग ले रहे हैं। बता दें कि समिट के आरंभ होने से पूर्व ही लगभग के 30 लाख करोड़ के एमओयू राजस्थान सरकार से निवेश के लिए हस्ताक्षर हो चुके हैं।
हमारे देश के युवाओं में निवेश करना ही हमारे देश के भविष्य में निवेश करना है। उन्हें सही अवसर देना हमारा कर्तव्य है। Rising Rajasthan Global Investment Summit मैं ऐसा अवसर 350 विद्यार्थियों को दिया गया है। यहां उन्हें Global व्यवसायों और उद्योगों का अनुभव प्राप्त होगा।… pic.twitter.com/0CNn6zDNlJ
— CMO Rajasthan (@RajCMO) December 8, 2024
युवाओं का होगा उदय- सीएम भजनलाल
इससे पहले सीएम भजनलाल ने इस महत्वाकांक्षी समिट में राज्य के 350 छात्रों को भी युवा शक्ति के रूप में विशेष रूप से भाग लेने का अवसर प्रदान किया है। इस संबंध में X पर लिखते हुए उन्होंने लिखा कि “हमारे देश उन्हें सही अवसर देना ही हमारा कर्तव्य है। Rising Rajasthan Global Investment Summit में ऐसा अवसर 350 विद्यार्थियों को दिया गया है। यहां उन्हें ग्लोबल व्यवसायों और उद्योगों का अनुभव प्राप्त होगा। #RisingRajasthan के साथ युवाओं का उदय होगा।”
राइजिंग राजस्थान समिट की मुख्य बातें
• सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का राजस्थान की पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
• इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने एक तलवार के रूप में प्रतीक चिन्ह को उपहार स्वरुप भेंट किया।
• भजनलाल ने पीएम मोदी को विकास पुरुष तथा आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया।
• राजस्थान को देश के प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण बताया
• अगले 5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य बनाया।
• इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में एक साथ काम करने पर केंद्र के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उद्योगों के सुगम स्थापना के लिए नीतिगत बदलावों के बारे में कदम उठाए गए।
• पीएम मोदी के मार्गदर्शन में इस समिट के आयोजन के लिए आभार जताया ।
• समिट से पहले ही 33 लाख करोड़ के एमओयू के हस्ताक्षर होने की सूचना दी।
• दुनिया भर फैले राजस्थान के विदेशी प्रवासियों को राज्य में निवेश करने के आह्वान किया।