rajasthanone Logo
Bhajanlal Sharma Convoy Accident: भजनलाल शर्मा के काफिले का एक्सीडेंट को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह कोई साजिश है। इसका कारण कार के ड्राइवर के पास मिला विदेशी लाइसेंस है।

Bhajanlal Sharma Convoy Accident: राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर प्रदेश की जनता में काफी उत्साह है। लेकिन इस उत्साह के बीच आज यानी 11 दिसंबर को समिट के आखिरी दिन सीएम भजनलाल शर्मा की काफिले में शामिल कार का एक्सीडेंट हो गया है। गनीमत रही कि सीएम की कार दुर्घटना की शिकार नहीं हुई, लेकिन काफिले में 2 कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि यह दुर्घटना कोई साजिश है। दरअसल काफिले के सामने से रॉन्ग साइड से आ रही जिस कार ने काफिले की गाड़ी को टक्कर मारी, उस कार के ड्राइवर के पास से विदेशी लाइसेंस बरामद हुआ है। इससे आशंका गहराने लगी है कि यह सिर्फ दुर्घटना नहीं है, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है।

ड्राइवर के पास से मिला यूएई का रेजिडेंट आइडेंटिटी कार्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कर सामने से आ रही थी, तो सीएम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी को छकाते हुए कार सीएम काफिले की तरफ आगे बढ़ी और काफिले को टक्कर मार दी। पुलिस ने जब कार ड्राइवर से पूछताछ की तो कार के ड्राइवर के पास से विदेशी डॉक्यूमेंट मिले हैं।

ड्राइवर पवन के पास से यूएई का रेजिडेंट आइडेंटिटी कार्ड मिला है। ऐसे में विदेशी साजिश को लेकर भी जांच होने की संभावना है, क्योंकि कार के मालिक ने बताया कि पवन ने आज गाड़ी चलाने से छुट्टी ली थी। इसके बावजूद वह गाड़ी लेकर गया और सुरक्षा में सड़क पर खड़े पुलिसकर्मियों को छकाते हुए रॉन्ग साइड गाड़ी लेकर गया और सीएम के काफिले को टक्कर मार दी। 

5379487