rajasthanone Logo
राजस्थान सरकार ने अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा वाहन चालकों के 2756 पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है।अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है।

RSSB Recruitment for Vehicle Drivers: राजस्थान की भजनलाल सरकारभजनलाल सरकार ने वाहन चालक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। राजस्थान सरकार ने अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा वाहन चालकों के 2756 पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। कोई भी पात्र अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in अथवा एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से जारी है।

रिक्त पदों का विवरण

आरएसएसबी के द्वारा कुल 2756 पदों हेतु वाहन चालकोंवाहन चालकों की भर्ती की जाएगी, जिसमें 2602 पद नॉन टीएसपी तथा 156 पद टीएसपी क्षेत्रों हेतु निर्धारित किए गए हैं। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा प्रश्न पत्र कुल 200 अंकों की होगा, जिसे 2 घंटे में हल करना होगा। इस प्रश्नपत्र में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र में हिंदी, अंग्रेजी, गणित तथा सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। भर्ती परीक्षा इसी वर्ष 22-23 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

आवश्यक योग्यता

• आवेदक का किसी भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
• आवेदक की आयु 18-40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
• आरक्षित वर्ग के आवेदक को नियमानुसार छूट प्राप्त होगी।
• आवेदक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

• सामान्य ओबीसी(क्रीमीलेयर) ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है।
• एससी एसटी ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।

चयन प्रक्रिया

• उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ ही ड्राइविंग टेस्ट तथा साक्षात्कार के बाद किया जाएगा।
• आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 तक है।

विवरण हेतु उम्मीदवार क्यूआर कोड स्कैन करें

आवेदक अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं। साथ ही आवेदन से संबंधित विवरण देखने के लिए उम्मीदवार क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं।
नोट करें- परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस तथा परीक्षा स्कीम को विगत वर्ष दिसंबर 2024 में ही जारी कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें-  RAS Pre Exam 2024 case big decision: परीक्षा केंद्र को किया ब्लैक लिस्ट, जानिए सभी 9 परीक्षार्थियों को डिबार करने की वजह

5379487