rajasthanone Logo
राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से शिक्षा,कौशल विकास केंद्र जयपुर में राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती मुख्य परीक्षा-2024 की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी।

ST Girl Students can Free Preparation For RAS Main Exam 2024 in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। जिन एसटी महिला अभ्यर्थियों ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया है। राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जयपुर में संचालित शिक्षा,कौशल विकास केंद्र में राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। इसके साथ ही निशुल्क भोजन और आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इन छात्रावास में मिलेगी निशुल्क सुविधा

राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ के अनुसार इस निशुल्क सुविधा के तहत उन एसटी छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी, जो राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुकी हैं। जो जयपुर में रहकर राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण भोजन एवं आवास लेने में सक्षम नहीं है। ऐसी चयनित छात्राओं को बहुउद्देश्यीय जनजातीय बालिका छात्रावास, जयपुर में प्रवेश दिया जाएगा। जिससे बिना किसी आर्थिक अभाव के तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें

राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 की निःशुल्क भोजन एवं आवास के लिए छात्रावास सुविधा के लिए निम्न आवश्यक शर्तें हैं-
• अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग की ही हो।
• अभ्यर्थी राजस्थान की मूल निवासी हो।
• राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हो।
• अभ्यर्थी के माता-पिता की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम हो।
• यदि अभ्यर्थी के माता-पिता में से कोई राजस्थान सरकार में कार्यरत है तो उसका वेतनमान मैट्रिक्स लेवल-11 से अधिक नहीं होना चाहिए.
• अभ्यर्थी को जयपुर में ही रहकर आरएएस मेंस की तैयारी अथवा कोचिंग करना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Food Security Scheme: राजस्थान में खुलेंगी 530 राशन की नई दुकानें, जानें भजनलाल सरकार की योजना?

5379487