UDH Minister Jhabar Singh Kharra on One State One Election: राजस्थान में इसी वर्ष नवंबर तक शहरी निकाय चुनाव हो सकते हैं। सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बुधवार को राजस्थान सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि सब काम हो रहे हैं लेकिन वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत चुनाव कब होंगे? सवाल का जवाब देते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने संकेत देते हुए कहा कि नवंबर के आसपास सभी निकायों के एक साथ चुनाव हो सकते हैं।
विधिक राय की प्रक्रिया जारी- यूडीएच मंत्री
राजस्थान की भजनलाल सरकार के द्वारा बजट 2025-26 में वन स्टेट-वन इलेक्शन की घोषणा के बाद निकाय चुनावों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। आज बुधवार 5 मार्च 2025 को सदन में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सरकार विधिक राय ले रही है। जैसे ही सरकार को प्राप्त होती है कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। बता दें राजस्थान के निकाय चुनाव कराने में 8 चरणों का समय लगता है। जिससे बार-बार आचार संहिता लगती है।
भाजपा विधायक ने भी किया चुनावों को लेकर प्रश्न
वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर सदन में भाजपा विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी ने पूरक प्रश्न करते हुए कहा कि इन चुनावों को सरकार ईवीएम के जरिए कराएगी, यदि हां तो सरकार ने क्या अनुमान लगाया कि कितनी ईवीएम की आवश्यकता होगी?
पुनर्सीमांकन तथा पुनर्गठन प्रक्रिया जारी
इस पर यूडीएच मंत्री खर्रा ने जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोजित करना राज्य चुनाव आयोग का काम है। फिलहाल सरकार राज्य में वार्डों का पुनर्सीमांकन तथा पंचायतों का पुनर्गठन का काम कर रही है। बता दें जहां छोटे निकायों में प्रति वार्ड एक पोलिंग बूथ की आवश्यकता होती है तो बड़े वार्डों में 5-10 पोलिंग बूथ भी हो सकते हैं। इसके बाद मतदाता सूची अपडेट होने का काम होगा। तब जाकर नवंबर 2025 के आसपास सभी निकायों के एक साथ चुनाव कराए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: केंद्र की मंजूरी से होगी वेतन बढ़ोतरी, कार्मिक विभाग पर टिकी नजरें