Bhajan Lal Government announced Local Body Election: राजस्थान के निकाय चुनावों को लेकर छाया संशय आखिरकार भजनलाल सरकार ने स्पष्ट कर दिया। बजट सत्र के दूसरे चरण से ठीक एक दिन पूर्व एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार वन नेशन वन इलेक्शन के तहत राजस्थान में सभी निकायों के चुनाव को नवंबर में आयोजित कराएगी। सैद्धांतिक रूप से इस योजना पर काम किया भी जा रहा है। इसे सही तरीके लागू करने हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। बता दें पंचायती राज चुनाव भी राज्य में अभी लंबित चल रहे हैं।
यूडीएच मंत्री ने किया खुलासा
निकाय चुनावों को लेकर नया अपडेट अंततः आ ही गया। मंगलवार 18 फरवरी को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सभी 305 निकायों के चुनाव इस साल नवंबर में एक साथ कराए जाएंगे। जिसमें 13 नगर निगम, 52 नगर पालिका तथा 240 नगर परिषद हैं। राजस्थान सरकार वन नेशन वन इलेक्शन का दिशा में सावधानी पूर्वक आगे बढ़ रही है। जिसके तहत सभी निकायों की पुनर्गठन तथा परिसीमन प्रक्रिया भी एक साथ जारी है। यह प्रक्रिया 15 मई 2025 तक जारी रहेगी।
100 से अधिक निकायों में प्रशासक हुए नियुक्त
जानकारी के अनुसार इस वर्ष दिसंबर 2025 में 50 तथा अगले वर्ष जनवरी 2026 में 90 नगर निकायों को मिलाकर कुल 140 निकायों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इसलिए सरकार ने नवंबर में ही सभी निकायों के चुनाव कराने की तैयारी कर ली है। जबकि इससे पहले लगभग 100 निकायों के प्रशासकों की नियुक्ति सरकार के द्वारा नियुक्त किए जा चुके हैं। इसके साथ इस बार कई नए निकायों का गठन किया गया है, जहां पहली बार चुनाव कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Paper Leak 2021: एसआई भर्ती मामले को लेकर हाईकोर्ट हुआ सख्त, फिर भजनलाल सरकार ने अपने जवाब से चौंकाया
पंचायती राज चुनावों की चल रही तैयारी
दूसरी तरफ राजस्थान के पंचायती राज चुनावों को लेकर भी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषद के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इस दिशा आपत्तियां दर्ज कराने की तिथि 18 फरवरी से बढ़ाकर 25 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। इसके बाद ही पंचायती राज चुनावों को कराने की भी घोषणा कर दी जाएगी, जो संभवतः नवंबर में ही एक साथ कराए जाएंगे। बता दें इसके साथ ही भजनलाल सरकार ने कार्यकाल समाप्त कर चुकी ग्राम पंचायतों के प्रशासक के तौर पर पूर्व सरपंचों को ही नियुक्त कर चुकी है।