Defence Minister Rajnath Singh Rajasthan Visit: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल सोमवार 21 अप्रैल 2025 को राजस्थान के एक महत्वपूर्ण दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी मुख्यालय शांतिवन आएंगे। जहां सुरक्षा सेवा प्रभाग की ओर से डायमंड हॉल में आयोजित ‘आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तिकरण’ कार्यक्रम का समापन समारोह है। इस कार्यक्रम के अवसर पर कल सैनिकों के लिए एक नेशनल सेल्फ एम्पावरमेंट कैंपेन की लॉन्चिंग करेंगे। बता दें इससे पहले विगत सप्ताह गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आबूरोड आकर इस 5 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया था।
जानें क्या है पूरा यात्रा शेड्यूल
बता दें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार दोपहर लगभग 12.25 बजे ब्रह्माकुमारी मुख्यालय शांतिवन आबूरोड पहुंचेंगे, जहां ब्रह्माकुमारी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद डायमंड हॉल पहुंचकर ‘आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तिकरण’ कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर नेशनल सेल्फ एम्पावरमेंट कैंपेन को लांच करेंगे। इस दौरान वे इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।
जानें क्या है दौरे का अहम उद्देश्य
बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सप्ताह भर में आबूरोड का दौरा बेहद अहम है। इस महत्वपूर्ण नेशनल सेल्फ एम्पावरमेंट कैंपेन के तहत सेना के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू को भी साइन किया जाएगा। इसका उद्देश्य समूचे देश में सेना की 40 डिवीजन तथा 14 कोर के अंदर सैनिकों के सेल्फ एम्पावरमेंट हेतु वर्कशॉप तथा सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान का प्रमुख योगदान होगा। इसके लिए सेना के सभी विभागीय इंचार्ज को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कैंपेन के उद्देश्य सेना के जवानों को मानसिक, शारीरिक, आंतरिक तथा आध्यात्मिक रूप से कठिन परिस्थितियों के लिए सशक्त बनाना है।
गृहमंत्री अमित शाह ने किया था उद्घाटन
बता दें इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पिछले सप्ताह गुरुवार को आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन आए थे, जहां उन्होंने सैनिकों के लिए महत्वपूर्ण 5 दिवसीय ‘आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तिकरण’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम की थीम ‘विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान’ रखी गई है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में एसीबी की बड़ी छापेमारी:‘ऑपरेशन बेखौफ’ की कार्रवाई में ये अधिकारी नपा, अकूत संपत्ति हुआ खुलासा