rajasthanone Logo
राजस्थान के बीकानेर आए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रेलवे के लक्ष्यों का खुलासा करते हुए कहा कि इस वर्ष 2025 में रेलवे 1 लाख रेल कर्मियों की भर्ती करेगा।

Railway Ministry Big Announcement on Railway Jobs: राजस्थान के बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रेलवे के इस साल के बड़े लक्ष्यों का खुलासा कर दिया। उन्होंने कहा कि अब तक रेल मंत्रालय रेलवे के इंफ्रास्टक्चर तथा तकनीकी सुधार पर ध्यान केंद्रित किए था। लेकिन इस वर्ष 2025 में रेलवे अपने मानव संसाधन पर बढ़ाने हेतु 1 लाख रेल कर्मियों की भर्ती करेगा। हम जिस तेजी से रेलवे की कायाकल्प कर रहे हैं। देश की जनता अगले 2-3 साल में रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट से अधिक सुविधाओं के साथ ही बड़े बदलाव देखेंगे।

बंद हुए रेल ठहराव होंगे चालू

बता दें रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू रेलवे मजदूर संघ के अधिवेशन में शामिल होने बीकानेर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान लगभग 8 हजार रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव बंद कर दिए थे। इन स्टेशनों में से 5 हजार स्टेशनों पर फिर से उन ट्रेनों के ठहराव आरंभ कर दिए गए हैं। शेष बचे 3 हजार स्टेशनों पर ठहराव शुरू करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है।

टिकट सब्सिडी चालू करने पर साधी चुप्पी

कोरोना काल की बात छिड़ ही गई तो टिकट पर दी जा रही सब्सिडी को भी फिर से शुरू करने का सवाल दागा गया। इस पर रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने कहा कि अभी भी लगभग 50 हजार करोड़ रूपए की वार्षिक सब्सिडी टिकटों पर दी जा रही है। इसके बाद भी लोकसभा में इसे लेकर बजट पर चर्चा हो रही है। इस बहस के बाद जो भी जरूरी मांगें सामने निकलकर बाहर आएंगी, उन्हें केंद्रीय बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया गया।

रेल कर्मियों और मजदूरों के जोखिम करने पर काम

रेल राज्यमंत्री ने रेल कर्मियों तथा रेल मजदूरों के हितों पर बात करते हुए कहा कि रेलवे की रीढ़ रेल कर्मी और रेल मजदूर हैं। अभी तक जितनी सरकारें रहीं उनकी सुविधाओं पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया। रेल मजदूर तथा ट्रैक मैन जान जोखिम में डालकर काम किया करते थे। केंद्र सरकार इस दिशा में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने पर तेजी से काम कर रही है। जिससे जोखिम में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Cabinet Meeting: होली से पहले युवाओं, दिव्यांगों, शिक्षकों पर भजनलाल सरकार ने बरसाए सौगातों के रंग, जानिए नई नीतियां

  

5379487