Union Textiles Minister Giriraj Singh visit Bhilwara: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह आज अपने एक दिन के दौरे पर एक बहुउद्देश्यीय भवन के लोकार्पण हेतु राजस्थान के भीलवाड़ा पंहुचे। उन्होंने हमीरगढ़ स्थित रीको ग्रोथ सेंटर में भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के मल्टी फैसिलिटी भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने वस्त्र भवन में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के विजन 2047 के तहत टेक्सटाइल उद्योग को देश के विकास का महत्वपूर्ण स्तंभ बनाएंगे। इसी के तहत मोदी सरकार एक देश एक टैरिफ की ओर भी बढ़ रही है।
पूर्व सीएम गहलोत पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि वह बहुत चतुर व्यक्ति हैं। उन्होंने भीलवाड़ा के टेक्सटाइल पार्क को छीनने के पूरे प्रपंच कर लिए थे। यहां के औद्योगिक विकास को पूरी तरह सुनियोजित रोकने का षड्यंत्र किया, जिससे इस क्षेत्र के उद्योग और रोजगारों पर असर पड़ा। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज मैंने सीएम भजनलाल तथा दामोदर अग्रवाल के साथ भेंट की है। जिससे शीघ्र अतिशीघ्र टेक्सटाइल पार्क का तेजी से निर्माण कर तैयार कर देंगे। इसकी सहायता से ही वर्ष 2030 तक टेक्सटाइल व्यापार को 30 हजार करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
अमेरिकी टैरिफ पर बोले केंद्रीय मंत्री
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा छेड़े वैश्विक टैरिफ वार को लेकर उद्योग जगत की चिंताओं पर गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें आपदा को अवसर में कैसे बदलना है, उद्योग धंधों को अपनी क्षमता पहचाननी होगी और निरंतर अपना उत्पादन बढ़ाए रखने पर जोर देना होगा। टेक्सटाइल उद्योग देश में कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है। अतः हम देश के उद्योगपतियों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे और समग्र रूप से आगे की रणनीति तय करेंगे। भीलवाड़ा को टेक्सटाइल में नंबर वन सिटी बनाने के साथ महंगी विद्युत दरों की चिंताओं के बीच उन्होंने कही कि मोदी सरकार इस दिशा में वन नेशन वन टैरिफ को लेकर मंथन कर रही है।
ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल के फोन ने मचाया आरयूएचएस में हड़कंप: विभाग के सचिव और आयुक्त आए आमने-सामने, जानें पूरा मामला