rajasthanone Logo
Haunted Fort In Rajasthan: आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि राजस्थान के इस किले को हॉन्टेड प्लेस क्यों कहा जाता है और क्या है इसे बनाने की रोचक कहानी।

Haunted Fort In Rajasthan: यह तो सभी जानते हैं कि राजस्थान अपनी संस्कृति और ऐतिहासिक किलो और इमारतों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। वहीं राजस्थान में एक किला ऐसा भी है जिसे डरावना किला भी कहा जाता है। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि राजस्थान के इस किले को हॉन्टेड प्लेस क्यों कहा जाता है और क्या है इसे बनाने की रोचक कहानी।

जयपुर का सबसे सुंदर किला
हम बात कर रहे हैं नाहरगढ़ किले की, जोकि जयपुर का सबसे सुंदर किला माना जाता है। यह अरावली पहाड़ की 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह किला सन् 1734 में राजा सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा बनवाया गया था। इसे बनाने  में काफी रूपए भी लगे थे। यहां आपको इंडो-यूरोपियन कला देखने के मिलेगी। वहीं बाहर देश के कुछ टूरिस्ट इसे टाइगर फोर्ट के नाम से भी पुकारते हैं।

पूरे जयपुर का ले सकते हैं नजारा
यह किला इस अनोखे अंदाज से बना है कि एक ही गलियारे से आप एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंच सकते है। यहां से आप पूरे जयपुर के नजारा ले सकते हैं। यह किला अपने सनसेट के लिए भी जाना जाता है। इस किले के अंदर एक जैसे ही 9 अलग-अलग कमरे हैं।

यह  भी पढ़ें- Films In Rajasthan: राजस्थान के इन खूबसूरत महलों में हुई है बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग
यहां के राजा ने तांत्रिक से मिलने के बाद इस किले को बनवाने का काम शुरू किया था। जिस वजह से नाहरगढ़ किले को डरावना किला भी कहते हैं। इसके अदंर आपको कई इमारतें बावड़ी और सुंदर महल देखने को मिल जाएंगे। वहीं कहा जाता है कि इस किले की दीवारे दिन में बनाई जाती थीं और रात में वे गिर जाती थीं।

कभी हमला नहीं कर पाए दुश्मन
आपको बता दें कि इस किले की खास बात यह है कि यहां पर कभी भी हमला नहीं हुआ। यह काफी ज्यादा ऊचांई पर बना हुआ है। जिस कारण दुश्मन इस किले पर कभी हमला नहीं कर पाए। यह किला एक दीवार से जयगढ़ किले से भी जुड़ा हुआ है।
नाहरगढ़ किला इतना बड़ा है कि इसे देखने के लिए 2-3 घंटे का समय लग जाता है। इस किले का आनंद लेने के लिए आप किसी भी मौसम में आ सकते हैं।

5379487