Jaisalmer Fort: जैसलमेर किला ऐतिहासिक स्मारक में से एक है जिसे लाखों लोग हर साल दूर से देखने के लिए आते है। जैसलमेर किला रेत के पत्थरों से बना हुआ है। इस किले को स्थानीय रूप से सोनार किला के नाम से भी जाना जाता है।
जैसलमेर किले का इतिहास
माना जाता है कि जैसलमेर शहर की स्थापना राजपूत महाराजा रावल जैसल के द्वारा लगभग 1156 ई. में हुई थी। राजा के नाम पर ही एक साधु के कहने पर इस शहर का नाम जैसलमेर रखा गया था। यहां के राजा ने अपने रहने के लिए इस किले को अपने नए स्थान के रूप में चुना था। इस किले का निर्माण बारहवीं सदी में जैसलमेर के राजपूत शासकों द्वारा किया गया था।
इस किले को जितने के लिए 13वीं शताब्दी में इस्लामी शासक अलाउद्दीन खिलजी ने लड़ाई कर इस किले पर विजय पाई थी। इतना ही नहीं 2 शताब्दी बाद मुगल शासक हुमायूं ने भी इस किले के लिए लड़ाई की और साल 1762 में किले को अपने कब्जे में किया।
जैसलमेर का किला राजस्थान का दूसरा सबसे ऐतिहासिक किला है। आपको बता दें कि यह किला 200 पचास फीट ऊंचा और तीस फीट ऊंची क्रेनेलेटेड बलुआ पत्थर की दीवार से बनाया गया है। इस किले में लगभग 99 बुर्ज हैं। इनमें से 92 का निर्माण वर्ष 1633 में हुआ था। इस किले की खास बात यह कि इसके अंदर एक कुंआ है जो आज भी आस-पास के इलाके में पानी प्रदान करता है। आज भी इस जगह की एक चौथाई आबादी किले के अंदर रहती है।
किले को क्यों कहते है लिविंग फोर्ट
इस किले की अनोखी बात यह है कि यह विश्व का एकलौता ऐसा किला है जो जिंदा है। बाकी जितनी भी इमारतें है वे सब खंडहर बन गई है, लेकिन जैसलमेर का यह किला आज भी अपनी शान से खड़ा है।