rajasthanone Logo
Palace On Wheels: राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन चलाई जाती है। ये ट्रेन हर साल सितंबर से अप्रैल तक चलती है। इसमें 7 स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी जाती हैं, जिससे मजा कई गुना बढ़ जाता है। 

Palace On Wheels: राज्थान की शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' लोगों के खूबसूरती का अजूबा है। ये एक शाही ट्रेन है, जो किसी 7 स्टार से कम नहीं है। यहां शीशमहल, सुनहरी दीवारों पर चांदी और पीतल का काम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस ट्रेन में दी गई राजसी सुविधाएं यात्रा का मजा कई गुना बढ़ा देती है। इस ट्रेन से एक साथ लगभग 30 विदेशी सेनानी सफर का आनंद ले सकते हैं। इस ट्रेन का संचालन एक निजी कंपनी के डायरेक्टर भगत सिंह लोहागढ़ करते हैं। 

पैलेस ऑन व्हील्स से इन जगहों पर करते हैं भ्रमण

जोधपुर के मंडोर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले पर्यटकों का राजस्थानी संस्कृति के साथ स्वागत किया जाता है। सभी पर्यटकों को शाही अंदाज में ट्रेन में ले जाया जाता है। ये ट्रेन दिल्ली से चल कर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर होते हुए जोधपुर पहुंचती है। इन जगहों को कवर करने के लिए 7 दिनों का समय लगता है। इस दौरान लाखों का खर्चा होता है। 

ये भी पढ़ें: Shekhawati Pomcha: कैसे तैयार किया जाता शेखावाटी पोमचा? संस्कृति और आस्था का भी है प्रतीक

ट्रेन का शेड्यूल

पहले दिन ट्रेन दिल्ली से निकलकर जयपुर पहुंचती है। अगले दिन जयपुर से चलकर सुबह सवाई माधोपुर जाती है। दिनभर सवाई माधोपुर में रहकर शाम को ट्रेन चित्तौड़गढ़ के लिए निकलती है। इके बाद उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर होते हुए आगरा के ताजमहल पर समाप्त होती है। एक सीजन में ये ट्रेन लगभग 32 चक्कर लगाती है। 

'पैलेस ऑन व्हील्स' में सुविधाएं

'पैलेस ऑन व्हील्स' किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है। इसके कमरों को शाही परिवार के कमरों की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें डीलक्स कैटेगरी के 39 कमरे हैं और 2 कमरे सुपर डीलक्स कैटेगरी के हैं। इसमें एक प्रेसिडेंशियल सुइट भी है, जो सबसे महंगा होता है। 

ट्रेन की खास बातें 

बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत 26 जनवरी, 1982 को हुई थी। ये ट्रेन हर साल सितंबर के पहले बुधवार को रवाना होती है और अप्रैल तक चलती है। इस दौरान लगभग राउंड पूरे् करती है। ट्रेन में शाही सफर का अनुभव देने के लिए राजशाही सुविधाएं दी जाती हैं। निजी बटलर की सुविधा भी दी जाती है। यहां रेस्टोरेंट है, जिसमें कई तरह की राजस्थानी डिशेज परोसी जाती हैं। इस ट्रेन में स्पा की सुविधा भी दी जाती है।

इसे भी पढ़े:- Skin Care: साबुन से नहाने से चमकती है त्वचा..., स्किन के लिए फायदेमंद, तो इनके लिए नुकसान

5379487