rajasthanone Logo
Historical Fort Of Rajasthan: जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ का किला इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता के लिए इसे भारत में एक खास स्थान प्रदान है। यह किला बहुत विशाल है और इसके अन्दर दो महल, विशाल म्यूजियम भी है।

Historical Fort Of Rajasthan: राजस्थान का मेहरानगढ़ का किला राजपूताना शान का बखान करने के लिए अकेले ही काफी है। यह किला बहुत विशाल है। राजस्थान के जोधपुर में यह किला राजपूतों की शान का गौरव का प्रतीक माना जाता है। मेहरानगढ़ के किले की वास्तुकला और शिल्पकला अपने आप में बहुत खास है। इसकी विशालता के कारण इस किले को भारत के सबसे बड़े किलो में से एक माना जाता है। यह किला देखने में इतना आरक्षक लगता है कि इसे जोधपुर की शान कहा जाता है। 

मेहरानगढ़ किले का इतिहास

मेहरानगढ़ किले का इतिहास बहुत पुराना है। यह किला लगभग 1459 में मारवाड़ के शासक राव जोधा द्वारा बनवाया गया था। राव जोधा राजपूत वंश के राठौर शासकों के 15वें शासक थे। उन्होंने अपने बचाव के लिए एक किले का निर्माण शुरू करवाया। उस समय मिले का कुछ ही भाग पूरा हो सका था, लेकिन अधिकांश भाग 17वीं शताब्दी में पूरा किया गया था। राव जोधा के नाम पर ही बाद में शहर का नाम जोधपुर रखा गया। 

मेहरानगढ़ के किले के पुराने के साथ साथ, इसकी बनावट भी उस समय के हिसाब से बहुत सुंदर है। यह किला राजस्थान के थार के रेगिस्तान से लगभग 400 फीट की ऊंचाई पर सुशोभित है। इसकी दीवारें 36 और 20 मीटर ऊंची हैं और इसमें कुल 7 दरवाज़े हैं, जिन्हें पोल कहा जाता है। यह किला 1200 एकड़ जगह में बना हुआ है। इसका सबसे प्रसिद्ध और पुराना पोल जय पोल है।

मेहरानगढ़ किले के अंदर क्या है?

मेहरानगढ़ किले के अंदर एक विशाल म्यूजियम है, जिसकी दीवारों पर सुंदर आर्ट वर्क, चित्र और कविताएं लिखी हुई हैं। किले के अंदर दो महल भी है जिनका नाम अकेला और बदल है। अकेला किले का वो महल है, जहां राजा राजा अपने परिवार के साथ रहते और समय बिताते थे। बादल किले का वो महल है, जो किले के सबसे ऊपर बनवाया गया था। इसलिए इसे आकाशीय महल भी कहते हैं।

इन सबके अलावा महल में पशुओं के रखे जाने का स्थान, खाने और रहने की जगहें भी हैं। इसके शिल्पकार और कारीगर कईं प्रकार से कौशल में विख्यात थें। साथ ही किले में फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है जैसे- मणिकर्णिका, द डार्क नाइट राइजेस। हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेस' की शूटिंग भी यहां हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:- राजस्‍थान में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी, जिसमें मौजूद हैं हर तरह की किताबें, दिलचस्प है इतिहास

5379487