Rajsamand History: राजस्थान के राजसमंद के आमेट के मशहूर 1200 साल पुराने भैरूजी मंदिर में 31 दिसंबर को मंदिर की दान पेटी से खजाना निकालने का कार्य किया जाना था, लेकिन सुबह ही चोरों ने मिलकर मंदिर में रखी लाखों की नकदी समेत गहने व भेंट चोरी कर अपने साथ ले गए। सुबह जब लोग मंदिर में पहुंचे तब इस वारदात की सूचना मिली।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस मंदिर में चोरी हुई है, बल्कि कई बार चोर इस मंदिर में हाथ साफ कर चुकें है। ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर में पहले दो बार चोरी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन पुलिस की ओर से कभी इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। 31 दिसंबर की सुबह मंदिर के पुजारी दर्शन करने के लिए मंदिर में जैसे ही पहुंचे उन्होंने देखा कि चोर पहले ही मंदिर की दान पैटी और सारा समान लेकर फरार हो चुके है। पुजारी ने बताया कि दान पेटी में करीब में 20 लाख रूपए नकद था और भगवान के कुछ गहने थे, जो सुबह गायब थे।
4 से अधिक चोरों ने किया हाथ साफ
जानकारी के लिए बता दें लगभग 6 महीने बाद आज दोपहर मंदिर की पेटी में रखे पैसों को निकाला जाना था। मंदिर में चोरी की खबर मिलते ही मौके पर तहसीलदार देवीलाल गर्ग, मन्दिर अध्यक्ष, डीएसपी और सभी भक्त मंदिर में पहुंचे। अंदाजा लगाया जा रहे है कि इस घटना को अंजाम देने में 4 से ज्यादा लोग शामिल है। ग्रामिणों ने आरोप लगाया कि इस मंदिर में कई बार चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसके बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पहाड़ों के बीच स्थित है यह मंदिर
यह मंदिर करीब 1200 साल पुराना है, जो पहाड़ों के बीच बसा हुआ है। भेरूनाथ का यह मंदिर काफी पुराना है, जहां भक्त भेरूनाथ से अपनी इच्छाओं और सुख-शांति की कामना करते हैं। नवरात्रि जैसे खास अवसरों पर इस मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण व भोज का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर भक्तो की भारी भीड़ उमड़ती है।
इसे भी पढ़े:- Mahakumbh Cyber Alert: राजस्थान पुलिस की चेतावनी, महाकुंभ में बुकिंग कराने से पहले बरतें ये सावधानी