rajasthanone Logo
Sisodia Rani bagh: जयपुर के सिसोदिया रानी बाग की सुन्दरता ऐसे की देखकर आंख खुली की खुली रह जाएगी। अगर जयपुर का घूमने जा रहे हैं तो इस बाग का सैर करना बिल्कुल ना भूलें।

Sisodia Rani Bagh: आपने सुना ही होगा की राजस्थान की राजधानी जयपुर बेहद खूबसूरत है। जयपुर की जितनी तारीफ किया जाए वह कम ही लगता है। यह शहर को एक और नाम पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। इस शहर में स्थित राजा-महाराजाओं के ऐतिहासिक किले, सुन्दर महल से लेकर लबरेज गार्डन और अद्भुत मंदिर सभी मिलकर जयपुर को खास बनाता है। अगर आप ठंड के छुट्टियां में अपनी परिवार- बच्चों के  साथ जयपुर घूमने का सोच रहें हैं, तो जयपुर का सिसोदिया रानी बाग आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यहां की सुन्दरता देखने के बाद उसे बयां करना बहुत ही मुश्किल काम लगेगा। 

बता दें कि सिसोदिया रानी बाग जयपुर शहर के सबसे फेमस ऐतहासिक महल हवा महल से 6 किलोमीटर दूर स्थित है। इसी वजह से यहां भी सालों भर सैलानियों का आना जाना लगा ही रहता है। इस बाग का निर्माण राजा ने अपनी प्रिय रानी के भ्रमण के लिए उपहार स्वरूप भेट किया था। जिसे प्रेम के प्रतीक माना जाता है। तो जानते हैं सौन्दर्य से भरी सिसोदिया बाग की रोमांचक बातें। 

रानी बाग का निर्माण

सिसोदिया रानी बाग का 1728 ई में राजा सवाई जयसिंह ने करवाया था। इस बाग का नाम राजकुमार के सबसे प्रिय रानी चंद्रकुंवर सिसोदिया के नाम पर रखा गया था। दरअसल रानी चंद्रकुंवर को प्रकृति से एक अलग ही प्यार था, वह हमेशा अपना खाली समय प्रकृति के गोद में बिताया करती थी। इसलिए राजा ने इस बाग को बनवाया और रानी को उपहार स्वरूप भेट किया। इस बाग को सिर्फ राजा- रानी के प्रेम प्रतीक नहीं, बल्कि राधे-कृष्णा के प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। क्योंकि इस बाग में हर जगह राधाकृष्ण की खूबसूरत छवि को दर्शाया गया है। 

सिसोदिया बाग का मुख्य आकर्षण केन्द्र

इस बाग का मुख्य आकर्षण केन्द्र इस बाग में बनी राधे कृष्णा की जीवन छवि के साथ-साथ यहां पर स्थापित भगवान शिव, भगवान विष्णु,और भगवान हनुमान का मंदिर भी है, जो काफी फेसम है। इसकी बनावट देखने में अद्भुत है। इन मंदिरों में हर रोज सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। सिसोदिया रानी बाग चारों ओर से पहाडों सी घिरी है, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। वहीं इस बाग में एकल खूबसूरत झरना है, जो देखने में बहुत आकर्षक है। बता दें कि इस बाग कई सारे फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। 

बाग की एंट्री फीस

इस अद्भुत बाग में एंट्री करने के लिए भारतीय नागरिक के लिए प्रति व्यक्ति 55 रुपये रखा गया है। वहीं विदेशी नागरिकों के लिए 302 रुपये रखा गया है। इतना ही नहीं इस बाग में 7 साल से कम उम्र वाले बच्चों की एंट्री फीस बिल्कुल फ्री है।

5379487