Maharana Sangram Singh: भारत में अनेक शूरवीर पैदा हुए हैं। जिनमें राजस्थान के राणा सांगा अभी शूरवीरता और बहादुरी के जाने जाते हैं। राजस्थान के गौरवशाली इतिहास से इनका नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। इतिहास के पन्नो में भी राणा सांगा के लिए बहुत कुछ लिखा गया है। ये इतने शूरवीर और बहादुर थे कि इनका नाम सुनकर ही दुश्मन डर जाते थे। बाबर की आत्मकथा बाबरनामा में भी राणा सांगा के लिए लिखा गया है कि राणा सांगा मेवाड़ सहित पूरे उत्तर भारत के एक सबसे ताकतवर शासक थे।
राणा सांगा के बारे में
राणा सांगा का पूरा नाम महाराणा संग्राम सिंह था। इनका जन्म 12 अप्रैल 1482 को मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ में हुआ था। साथ ही राणा सांगा मेवाड़ के शासक राणा रायमल के पुत्र थे। पिता की मृत्यु के बाद राणा सांगा को ही 1509 में मेवाड़ की गद्दी पर बैठा दिया गया। इसके बाद वे 1528 तक मेवाड़ के शासक रहे।
चंद्रशेखर शर्मा (इतिहासकार) बताते हैं कि राणा सांगा अपने भाइयों में सबसे छोटे थे, लेकिन फिर भी उन्हें शासक बनाया गया। भाइयों के साथ हुए संघर्ष में पृथ्वीराज द्वारा उनकी आंखों फोड़ने का वर्णन है। सांगा ने अपने जीवन में कईं युद्ध लड़े। बाबर की आत्मकथा बाबरनामा में भी लिखा हुआ है कि राणा सांगा एक बहादुर शासक थे और 1527 भरतपुर में खानवा में राणा सांगा और बाबर का भयंकर युद्ध हुआ था।
खाए थे अपने शरीर पर कईं घाव
इतिहासकारों का कहना है कि राणा सांगा एक ऐसे वीर और बहादुर योद्धा थे, जिन्होंने अपना एक हाथ, एक आंख खोने के बावजूद भी अपना धैर्य और पराक्रम नहीं खोया। माना जाता है कि उन्होंने अपने जीवनकाल में जितने युद्ध लड़े थे, उनमें उन्हें कुल 84 घाव मिले थे। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने लड़ना नहीं छोड़ा, इतने घाव होने के बाद भी उन्होंने अनेकों युद्ध लड़े। उन्हें युद्ध का मूर्तिमान माना जाता है। उन्होंने मालवा, गुजरात, दिल्ली के साथ युद्ध लड़ा था। राणा सांगा ने बाबर को भी खानवा के युद्ध में पराजित किया था। राणा सांगा एकमात्र ऐसे शासक थे, जिन्होंने उत्तर भारत का नेतृत्व करके उसे हमेशा सुरक्षित रखा था।
इब्राहिम लोदी को भी 1 बार हराया था
राणा सांगा और इब्राहिम लोदी के बीच 1517 में बूंदी रियासत में खतौली और बाड़ी में युद्ध हुआ था और जिसमें इब्राहिम लोदी बुरी तरह हारा था। इसके बाद भी राणा सांगा और इब्राहिम लोदी के बीच 1518-19 में धौलपुर के बाड़ी में युद्ध हुआ था, जिसमें भी इब्राहिम लोदी ही हर था।
यह भी पढ़ें -