Rajasthan Conductor Exam 2025: कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य सड़क परिवहन निगम में कंडक्टर के लिए 500 पदों की भर्ती निकाली गयी है। दसवीं पास युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आईए जानते हैं इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि के बारे में सभी जानकारी।
आवेदन तिथि
यह ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च से शुरू हुआ था। आपको बता दें की अब तक 42554 आवेदन आ चुके हैं। अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो 25 अप्रैल तक आवेदन जमा कर दें।
क्या है पात्रता मानदंड
उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए। इसी के साथ वैध कंडक्टर लाइसेंस और बैज जरूरी है । साथ ही आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आपको बता दें कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
कब होगी परीक्षा
लिखित परीक्षा 22 नवंबर 2025 को कराई जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पाठ्यक्रम और परीक्षा से संबंधित सभी दिशा निर्देश राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
इस भर्ती अभियान से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बाकी सभी अपडेट के लिए आवेदकों को आरएसएमएसएसबी के आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करने की सलाह दी जाती है। इसी के साथ आवेदन करने से पहले यह भी सुनिश्चित करने की आपकी दसवीं की मार्कशीट कंडक्टर लाइसेंस जैसे सभी दस्तावेज तैयार हो।
ये भी पढ़ें:- PTET 2025: शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खबर, प्रवेश परीक्षा की अंतिम तारीख में हुआ बदलाव