rajasthanone Logo
Jaipur: राजस्थान के जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट के पास जेडीए की ओर से 100 फीट की सेक्टर रोड का अलाइनमेंट बदला जाएगा। इससे शहर के कुल 200 मकान विभाग के लाल निशान के दायरे में शामिल है।

Jaipur: जयपुर के लगभग 200 मकानों पर अब संकट के बादल मंडरा रहे है। दरअसल, जेडीए द्वारा सांगानेर एयरपोर्ट के पास 100 फीट की सेक्टर रोड का अलाइनमेंट बदला जाएगा। इसके लिए विभाग ने प्रस्तावित सेक्टर रोड में आने वाले घरों पर लाल निशान भी लगा दिए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग 200 मकान इस दायरे में आते हैं। जेडीए अधिकारियों ने बताया कि जिस भार में 100 फीट की सेक्टर रोड निकालने का प्लान तैयार किया गया है, वह एक जगह तो 90 डिग्री पर घूम रही है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर इस सड़क पर वाहनों के दबाव होने से आवाजाही कैसे सुगम हो सकेगी?    

क्यों किया जा रहा है अलाइनमेंट में बदलाव?
जेडीए ने बताया कि अजय मार्ग को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए अलाइनमेंट में बदलाव किए जा रहे हैं। पिछले 20 सालों में जेडीए तीसरी बार इस सड़क के अलाइनमेंट में बदलाव कर रहा है। बता दें कि इससे पहले साल 2006 में जो सड़क प्रस्तावित थी, उस पर जेडीए द्वारा ध्यान नहीं दिया गया था। जिसके कारण सेक्टर रोड में प्लॉट सृजित कर दिए गए और आज वहां मकान बन गए हैं। इसके बाद जेडीए की ओर से पट्टे भी जारी कर दिए गए हैं।  

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government Unique Plan: जयपुर के भिखारी को नहीं मांगनी पड़ेगी भिक्षा, रोजगार और आवास की कराई जाएगी सुविधा मुहैया!भजनलाल सरकार का यूनिक प्लान

कोर्ट में पहुंचा था मामला 
कोर्ट में पहुंचने के बाद जेडीए की ओर से साल 2015 में अलाइनमेंट बदलते हुए कोर्ट में संशोधित नक्शा पेश किया गया था। इसके बाद जेडीए ने जो निशान लगाए है, उसमें निजी खातेदारी की कॉलोनी के साथ-साथ आवासन मंडल के सेक्टर 63, 64 के मकान भी प्रभावित हो रहे है। 
 
30 फीट की रोड कैसे बनेगी 100 फीट की
आश्चर्य की बात यह है कि जेडीए जिन गलियों से 100 फीट की रोड निकालने की कोशिश में है, वहीं केवल 30 फीट की रोड है। अलाइनमेंट बदलने से आवासन मंडल के दो सेक्टर के साथ साथ शहर के मान सागर, सियाराम नगर, तिरुपति बालाजी नगर सहित अन्य कॉलोनियों के भूखंड भी प्रभावित होंगे।

5379487