rajasthanone Logo
Jaipur Railway Station: राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से निपटने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 158 कैमरे लगाए जाएगें। साथ ही अलर्ट सिस्टम भी तैयार किया जाएगा। इस योजना की शुरुआत जयपुर जंक्शन से की जाएंगी।

Jaipur Railway Station: राजस्थान के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने व सुरक्षा व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 158 कैमरे लगाएं जाएगें। इनके माध्यम से स्टेशन और यार्ड परिसर में आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलेवे द्वारा जयपुर जंक्शन पर इसकी शुरुआत की जाएगी। 
 
15 फरवरी की घटना के बाद लिया एक्शन 
गौरतलब है कि 15 फरवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कई लोगों ने अपनी जान गवाई थी। इसलिए स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा नई हाईटेक योजना तैयार की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने कहा कि इस योजना की शुरुआत जयपुर जंक्शन से की जा रही है। यहां एआई से लेस 158 कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे बोर्ड की तकनीकी टीम द्वारा दो बार स्टेशन का निरीक्षण हो चुका है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस माह के अंत तक योजना का कार्य शुरू किया जा सकता है। इसकी शुरुआत जयपुर रेलवे स्टेशन के हावड़ा ब्रिज से की जाएंगी। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, बढ़ती आबादी और सुविधा विस्तार को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
 
यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए जाएंगें इंतजाम
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा। जैसे ही किसी भी प्लेटफार्म, ब्रिज, टिकट घर या किसी और स्थान पर भीड़ उमड़ती है तो रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ के इंचार्ज व ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के फोन पर एक अलर्ट मैसेज आ जाएगा, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति नहीं होगी।  
 
होगी रियल-टाइम मॉनिटरिंग 
ऐआई लैस कैमरे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ के मूवमेंट को ट्रैक करते रहेंगें। साथ ही भीड़ बढ़ने से पहले की स्टाफ के फोन में अलर्ट मैसेज भेजेंगे। इसकी मदद से न केवल भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सकेगा बल्कि स्टेशनों पर होने वाले अपराधों पर भी अंकुश लगेगा। अगर किसी कारण से भगदड़ की स्थिति बन जाती है, तो ऐसे में एआई की मदद से तत्काल निकासी मार्ग तैयार किया जाएगा।

5379487