rajasthanone Logo
Mahi river bridge: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री दिया कुमारी की ओर से वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए कई करोड़ों की परीयोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

Mahi river bridge: 19 फरवरी को राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए 2025-26 के बजट के बाद राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री दिया कुमारी द्वारा गुरुवार को कई और प्रस्तावों पर मोहर लगाई है। वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए कई करोड़ों के बजट की योजनाओं को मंजूरी दी गई है। 

वनाधिकार प्रकोष्ठ का किया जाएगा गठन 
वित्तमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि प्रदेश के जनजातीय इलाकों के बांसवाड़ा, डूंगरपुर समेत 18 जिलों में गोविन्द गुरु जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना के  प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर वनाधिकार प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि बांसवाड़ा और डूंगरपुर, दोनों जिलों को एक साथ जोड़ने के लिए 60 करोड़ रुपए की लागत से गढ़ी क्षेत्र के बिलोदा की माही नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा 

पुलिया और सड़क का किया जाएगा निर्माण 
इसी प्रकार डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा इलाके के गामड़ा चारणिया से बरसिंगपुर तक और , करियाणा बस स्टेण्ड के उबापाणा साटिया से भचड़िया तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही कसारीया सेमोरडी भैरवजी मंदिर के बीच भी 12 किमी. का पुलिया बनाया जाएगा, जिस में कुल 11 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Budget 2025: वित्तमंत्री दीया कुमारी की ने बड़ी घोषणा, जिसमें मां योजना के तहत अब होगा स्किन ट्रांसप्लांट

बांसवाड़ा में बनेगा हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म
राजस्थान के बांसवाड़ा समेत बीकानेर, भरतपुर, बाड़मेर और सीकर में आग लगने की घटनाओं के समय बड़ी इमारतों तक अग्निशमन दल की पंहुच के लिए हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएं जाएंगे। बची निकायों और नवीन निकायों में 3 से 4 हजार 500 लीटर क्षमता के होंगे। इस पर सरकार की ओर से 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

अस्पताल के आपातकालीन केन्द्र का किया जाएगा सुदृढ़ीकरण
बांसवाड़ा समेत राज्य के सभी जिला अस्पतालों के आपातकालीन केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 41 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के फूलन (समदड़ी) बांध का जीर्णोद्धार और वरदा के साकेरड़ा फला में एनिकट कम कॉजवे की मरम्मत का कार्य भी कराया जाएगा।

5379487