2025 New Year Celebration: भारत समेत दुनियाभर में नए के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है। नए साल के मनोरंजन के लिए राजस्थान की गुलाबी नगरी यानि जयपुर में सैलानियों का सैलाब उमड़ रहा है। लाखों लोग यहां पर नए साल के जश्न का मजा लेने के लिए आ रहे है। शहर के सभी छोटे-बड़े होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं बुक हो चुकी है।
पर्यटकों की भीड़ से यहां के टूरिस्ट और होटल कारोबारी काफी खुश है। सैलानियों के लिए होटल्स में विभिन्न थीम की पार्टियों का प्लान किया गया है। 31 दिसंबर की रात को पिंकसिटी को दुलहन की तरह सजाया जाएंगा। हर वर्ष साल के आखिरी हफ्ते में जयपुर में काफी भीड़ देखने को मिलती है।
गुलाबी सर्दी को पसंद करते है टूरिस्ट
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान का कहना है कि डोमेस्टिक टूरिस्ट का फुटफॉल ज्यादा है। लोग देश के अन्य राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम आदि जगहों से ज्यादा जयपुर पसंद करते है। यहां आए टूरिस्ट गुलाबी सर्दी को काफी पसंद करते है जिसके चलते नए साल पर यहां अधिक आते है। लोगों को यहां हेरिटेज स्पॉट के साथ-साथ कल्चरल नाइट्स का भी मजा लेने को मिलता है।
इन जगहों पर बढ़ गई पर्यटकों की भीड़
इस समय राजस्थान के जयपुर के हर स्पॉट और पर्यटन स्थल पर लोगों की भीड़ आम दिनों से ज्यादा बढ़ गई है। इसका अंदाजा आपको आमेर फोर्ट से लग जाएंगा जहां इन दिनों 15000 से अधिक सैलानियों का आवागमन बढ़ गया है। लोग यहां हाथी सफारी का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा जयपुर के नाहरगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, कनक वृंदावन, पन्ना मीना का कुंड, गलताजी मंदिर, बिरला मंदिर, और जल महल में भी पहले के मुकाबले भीड़ बढ़ गई है। इन जगहों को नए साल के अवसर पर लाइटों को रोशनी से सजाया गया है। साल की अच्छी और धमाकेदार शुरूआत करने के लिए सैलानी यहां पहुंच चुके है। आपको बता दें कि जयपुर के लगभग 65 से 70 फीसदी होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Culture: राजस्थान में सूर्योदय से जाना जाने वाला शहर...खूबसूरती देख लोग हो जाते हैं इसके वशीभूत