Udaipur Divya Kala Mela: राजस्थान के उदयपुर में 25 वां राष्ट्रीय दिव्य कला मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन दिव्यांग जनों के कुशलता और उनके प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस दिव्य कला मेले में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांगों की कलाओं का प्रदर्शन, सांस्कृतिक प्रोग्राम व अन्य क्रियाकलाप शामिल है। वहीं इस मेले में 20 राज्यों के दिव्यांग जनों की कलाकृतियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।
कहां लगा है यह दिव्य कला मेला?
बता दें कि उदयपुर के टाउन हॉल परिसर में 25वां राष्ट्रीय दिव्य कला मेला 21 से 30 मार्च तक लग चुका है। वहीं यह मेला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में लगा है। इस मेले का आयोजन उदयपुर में पहली बार और राजस्थान में दूसरी बार किया जा रहा है। साथ ही यह आयोजन मंत्रालय के राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम के तत्वावधान में हो रहा है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल और कश्मीर के बाद राजस्थान में भी सेब की खेती,किसानों ने कर दिखाया कमाल...जानें राज
इस मेले में क्या है खास?
इस दिव्य कला मेले की विशेषता यह है कि इस दस दिवसीय मेले में देश के 20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 100 से अधिक दिव्यांग उद्यमी और कलाकार अपनी कलाकृति का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में दिव्यांग जनों के लिए बहुत कुछ खास होने वाला है। जिसमें वह अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपने प्रतिभा को भी लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे। जिसमें प्रमुख तौर पर शामिल है हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई और पैकेज्ड फूड सहित देश के विभिन्न हिस्सों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।
कब हुई थी इस मेले की शुरुआत?
दिव्यांग जनों के लिए इस अनूठी मेले की शुरुआत काफी मायने रखती है। बता दें कि दिव्य कला मेले की शुरुआत दिसंबर 2022 में हुई थी। दिव्यांगजन द्वारा इस मेले में कला प्रदर्शन के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इस साल भी इन्हीं सब उद्देश्य को शामिल करके इस मेले का आयोजन किया गया है।