Indian Railway: भारतीय रेलवे द्वारा 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई से जोधपुर की भगत की कोठी तक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह ट्रेन 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक चेन्नई से हर बुधवार शाम 7.45 बजे रवाना होगी और शुक्रवार रात 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इस ट्रेन की कुल 13 ट्रिप संचालित की जाएगी। साथ ही 12 अप्रैल से 5 जुलाई तक भगत की कोठी-चेन्नई साप्ताहिक स्पेशल संचालित की जाएगी। यह ट्रेन हर शनिवार सुबह 5.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और रविवार रात 11.15 बजे चेन्नई पहुंचेगी।
कोयम्बटूर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल
इसके अलावा 10 अप्रैल से 3 जुलाई तक (13 ट्रिप) कोयम्बटूर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन कोयंबटूर से हर गुरुवार रात .30 बजे रवाना होगी और शनिवार रात 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वहीं 13 अप्रैल से 6 जुलाई तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर रविवार भगत की कोठी से रात 11 बजे रवाना होगी और बुधवार सुबह 9.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें:- Kota Zoo Renovation: राजस्थान के ऐतिहासिक चिड़ियाघर में नवजीवन की तैयारी, 87 लाख रुपए की लागत से होगा कायाकल्प
ईरोड-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
बता दें कि 8 अप्रैल से 10 जून तक (10 ट्रिप) ईरोड-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। यह ट्रेन हर मंगलवार सुबह 6.20 बजे रवाना होगी और गुरुवार सुबह 4.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। साथ ही 11 अप्रैल से 13 जून तक (10 ट्रिप) बाड़मेर-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बाड़मेर से हर शुक्रवार 10.50 बजे रवाना होगी और रविवार को 8.15 बजे ईरोड पहुंचेगी।
बेल्लमपल्ली पर नहीं होगा जयपुर-मैसूर ट्रेन का ठहराव
बल्लारशाह-काजीपेट ट्रैक पर रेचनी रोड-बेलमपल्ली स्टेशन कुछ तकनीकी कारणों के चलते ये तीनों ट्रेनें बेलमपल्ली स्टेशन पर नहीं रूकेगी। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 12, 14 और 19 जून को मैसूर-जयपुर ट्रेन, 16 और 18 जून को जयपुर-मैसूर ट्रेन और 17 जून को जयपुर-कोयंबटूर ट्रेन बेलमपल्ली स्टेशन पर नहीं रूकेगी।