rajasthanone Logo
4th Royal Ranthambore International Tiger Week: राजस्थान के रणथम्भौर के आमा घाटी वाइल्ड लाइफ रिसॉर्ट में कल से तीन दिवसीय 4th रॉयल रणथम्भौर इंटरनेशनल टाइगर वीक का आयोजन किया जाएगा।

4th Royal Ranthambore International Tiger Week: 11 से 13 अप्रैल तक रणथम्भौर के आमा घाटी वाइल्ड लाइफ रिसॉर्ट में 4th रॉयल रणथम्भौर इंटरनेशनल टाइगर वीक का आयोजन किया जाएगा, इस दौरान बाघ संरक्षण पर चर्चा करने के लिए वन्यजीव विशेषज्ञ राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक मंच पर दिखाई देंगे। बता दें कि यह आयोजन आनंद भारद्वाज, नवरोज़ डी.धोंडी व सुनील मंगल की संस्था लिव 4 फ्रीडम द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मौजूद रहेगें।  
 
बाघ संरक्षण को लेकर की जाएगी चर्चा 

बाघों को समर्पित इस कार्यक्रम में कुल 7 चर्चा सत्र आयोजित किए जाएंगे, इनमें वन्य जीव और बाघ संरक्षण विशेषज्ञ, वन पर्यावरण जलवायु व पर्यावरण मंत्रालय राजस्थान और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स, अभयारण्य के वरिष्ठ अधिकारी, बाघ आबादी वाले देशों के राजदूत और लेखक हिस्सा लेगें। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वन्य जीव संरक्षण से जुड़ी दिक्कतों और आने वाली चुनौतियों के बारे में और उनके समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा करेगें। 

ये भी पढ़ें:- E Tax Portal: बीकानेर में हुआ डीलर्स मीटिंग और कार्यशाला का आयोजन, ई-टैक्स पोर्टल से व्यापारियों को होगा लाभ
 
बाघ संरक्षण में कीर्तिमान स्थापित करने वालों को मिलेगा अवॉर्ड 

बाघ संरक्षण के प्रति सर्मपित और इस क्षेत्र मे अपना कीर्तिमान स्थापित करने वालों को कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न केटिगरी में ऑवर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बाघों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री की भी स्क्रीनिंग की जाएंगी, इसे ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्ममेकर सुब्बैया नल्लामुथु के निर्देशन में बनाया गया है। इसके अलावा वाइल्ड लाइफ सफारी का भी आयोजन किया जाएगा।
 
प्रकृति और इंसान के जीवन आपस में जुड़े हुए है- सुनील मंगल 

इंटरनेशनल टाइगर वीक के फाउंडर सुनील मंगल ने कहा कि बाघ और अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के लिए हम सभी का एकजुट होना बेहद जरूरी है, उन्होंने कहा कि प्रकृति और मानव का जीवन आपस में जुड़े हुए है। आईटीडब्ल्यू में वन्यजीव संरक्षक व पर्यावरण विशेषज्ञ एक मंच पर दिखाई देंगे और वन्य जीव संरक्षण की चुनौतियों के समाधान को लेकर चर्चा करेगें। इससे वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

5379487