rajasthanone Logo
Elementary Education Department: आखिरकार प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 560 नवनियुक्त लेवल वन के शिक्षकों को स्थाई कर दिया गया है। आईए जानते हैं इससे जुड़ी सभी मुख्य जानकारियां।

Elementary Education Department: आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 560 नवनियुक्त लेवल वन के शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। अब इन शिक्षकों को स्थाई कर दिया गया है। पिछले 10 महीना से सेवा में नियमित होने का इंतजार कर रहे शिक्षक अब औपचारिक रूप से सभी भत्तों का वेतन पाने के पात्र होंगे। 

किन आवेदकों को किया गया स्थाई 

दरअसल यह देरी प्रशासनिक बाधाओं के कारण हुई थी। जिला परिषद से वक्त पर मंजूरी न मिलने के कारण और अलवर में जिला शिक्षा अधिकारी का पद खाली होने के कारण इतना विलंब हुआ। आपको बता दे कि केवल उन्हीं शिक्षकों को स्थाई किया गया है जिन्होंने 22 जनवरी से पहले आवेदन किए थे। हालांकि ऐसा कहां जा रहा है की 22 तारीख के बाद आवेदन करने वाले शिक्षकों को भी स्थाई करने की तैयारी चल रही हैं और जल्द ही इन तैयारी को अंतिम रूप दिया जा सकता है। 

क्या होगा फायदा 

दरअसल अब तक यें अस्थाई शिक्षक ₹ 23,700 प्रति महीने का निश्चित वेतन प्राप्त कर रहे थे। साथ ही वें किसी भी अतिरिक्त भत्ते या लाभ के हकदार नहीं थे। लेकिन अब इन सभी शिक्षकों को स्थाई होने के बाद ₹ 33800 का मूल वेतन मिलेगा। साथ ही भत्ते को भी जोड़कर उन्हें लगभग ₹ 53250 प्रति माह मिलेंगे।
यें शिक्षक पिछले 10 महीना से सेवा में नियमित होने का इंतजार कर रहे थे। अब इस खुशखबरी के बाद प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य बल को और मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- Pratapgarh Roadways: प्रतापगढ़ रोडवेज में हुई किराया की कटौती, आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत

5379487