4-Lane Road Construction In Kota: अब कोटा की दरा घाटी में बनेगा नया 4-लेन जिससे कि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगा। जी हां बता दें कि बूंदी संसदीय क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को लेकर सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में दिल्ली में बैठक हुई है। यह बैठक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज अधिकारियों के साथ हुई है। इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर दरा घाटी में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या पर चर्चा हुई है। साथ ही इसके स्थाई निवारण को लेकर भी विभिन्न प्रस्ताव के विकल्पों पर विस्तार से चर्चा हुई है।
ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगा निजात
इस बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी ली। इसके साथ ही इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर दरा घाटी में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या पर विस्तार से चर्चा किया गया और इसके साथ ही स्थायी समाधान को लेकर विभिन्न प्रस्तावों व विकल्पों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें:- गुलाब की खेती के लिए दुनिया भर में प्रसिध्द है राजस्थान का ये जिला, जानिए कैसे करते हैं खेती?
कहां से कहां तक होगी कनेक्टिविटी?
बता दें कि एन-एच 52 को 4-लेन रोड से दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे टनल के पास तक जोड़ने का काम करती है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित 4 लेन रोड से नई लिंक सड़क बनाते हुए दरा नाल के आगे स्टील ब्रिज तक कनेक्ट के विकल्प को बेहतर माना गया है। इन सभी सड़कों की कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए इसे लागू करने का निर्णय लिया गया है।
यात्रा करने वाले वाहनों को होगी सुविधा
इस 4-लेन सड़क निर्माण से झालावाड़ से कोटा की ओर यात्रा करने वाले वाहनों को सुगम मार्ग मिलेगा। अब झालावाड़ से कोटा आने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि वर्तमान दरा घाटी मार्ग के अलावे उन्हें दो नए विकल्प मिल जाएंगे।