rajasthanone Logo
Waste To Wonder Park: भीलवाड़ा में नगर निगम की ओर से वेस्ट टू वंडर पार्क को नया रूप दिया जा रहा है। इस पार्क में पुराने टूटे-फूटे कबाड़ को रिसाइकल करके कई आकर्षक डेकोरेटिव वर्क किया गया है। वहीं पूरे पार्क को ऐसी चीजों से बनाया गया है जो किसी काम का नहीं हैं।

Waste To Wonder Park: पुराने सामान को अक्सर हम कचरे के रूप में जमा करके फेंक देते हैं। इन पुराने कचरों या वेस्ट प्रोडक्ट के सामानों का अगर हम बेहतर तरीके से उपयोग करें तो कई आकर्षक और इस्तेमाल करने योग्य सामान बनाई जा सकती है। इसके साथ ही इन वेस्ट प्रोडक्ट का बेहतर उपयोग करके हम प्रकृति को प्रदूषित होने से भी बचा सकते हैं। ऐसे में राजस्थान का भीलवाड़ा शहर वेस्ट प्रोडक्ट को आकर्षण का जरिया बना रही है। 

क्या है इस पार्क की खासियत?

यह बेस्ट टू वंडर पार्क नगर निगम की ओर से शहरवासियों को एक सौगात के तौर पर दी जा रही है। वहीं इस पार्क की सबसे खास बात यह है कि इसे वेस्ट टू वंडर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसमें पुराने टूटे-फूटे कबाड़ को रिसाइकल करके बेहतरीन आकर्षक डेकोरेटिव वर्क किया गया है। 

क्यों कहा जा रहा है वेस्ट टू बेस्ट पार्क?

क्योंकि यह पार्क वेस्ट प्रोडक्ट से बनाई गई है,जिसका उपयोग अमूमन लोग दोबारा कम करते हैं या नहीं करते हैं। इस वजह से इसे वेस्ट टू बेस्ट पार्क कहा जा रहा है। अपने बेहतरीन डेकोरेशन की वजह से भीलवाड़ा शहर वासियों के लिए यह पार्क सेल्फी प्वाइंट भी बन रहा है।

कैसे रिसाइक्लिंग है उपयोगी?

नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी बताते हैं कि आज के आधुनिक दौर में लगातार समय की मांग है कि जो चीज वेस्ट है। उन्हें फेंकना नहीं चाहिए। फिर चाहे वह कचरा हो, पानी हो या फिर प्लास्टिक। इन वेस्ट प्रोडक्ट का दोबारा इस्तेमाल करके इनको बेस्ट बनाया जा सकता है। वह यह भी बताते हैं कि आज वर्तमान समय में रिसाइक्लिंग का दौर चल रहा है। इसलिए जो वेस्ट है उसे कैसे उपयोग में लाया जा सकता है। इस पर काम किया जा रहा है। इसके साथ ही इस पार्क में बच्चों को आकर्षित करने के लिए झूले भी लगाए गए हैं।

5379487