Rajasthan Weather: आज देश भर के युवा कपल वेलेंटाइन डे मना रहे हैं। इस दिन को प्रेमी लोग अपने लिए सबसे अच्छा दिन मनाते हैं। पार्टनर के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी आज के दिन घर से बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं तो उसके पहले आपको राजस्थान के किस शहर में कैसा मौसम रहेगा इसको जान लेना चाहिए...
आज राजस्थान के ज्यादातर शहरों में रोमांटिक मौसम का एहसास होगा, क्योंकि सर्दी धीरे-धीरे विदा हो रही है और लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। 15 फरवरी से मौसम विभाग ने कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी की आशंका जताई है।
बाड़मेर शहर के तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड
फरवरी में अब सर्दी विदा होने लगी है जिस कारण से अब लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश भागों का तापमान शुष्क रहा। बाड़मेर में ज्यादा जायदा तापमान दर्ज किया गया है। बाड़मेर का सर्वाधिक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
जिलों का न्यूनतम तापमान
प्रदेश में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर बना हुआ है । जिस कारण से बीते दिन यानी 13 फरवरी को कई इलाकों में तापमान कम हुआ और लोगों को हल्की ठंड का एहसास हुआ। जोधपुर सिटी 11.8डिग्री, बीकानेर 28.4डिग्री, चूरू 7.5डिग्री, बाड़मेर15.4डिग्री, भीलवाड़ा 8.7 डिग्री, पिलानी 8.2डिग्री, चित्तौड़गढ़ 8.3डिग्री, कोटा 11.8 डिग्री, जैसलमेर 12.6,फतेहपुर 3.9डिग्री, सिरोही 10.1डिग्री, बीकानेर 12.4डिग्री ,अजमेर 11डिग्री, धौलपुर 10.6डिग्री,जयपुर 13.8 डिग्री, नागौर 7.6डिग्री, और जालौर में 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
15 फरवरी को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम विक्षोभ एक बार फिर एक्टिव हो सकता है। 15 फरवरी से 17 फरवरी तक पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका है। जिसके चलते हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, दौसा, झुंझुनूं और अलवर में बारिश होने की संभावना है।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल, 32 डिग्री तक पहुंचा पारा, अगले 48 घंटो के लिए अलर्ट जारी