rajasthanone Logo
Rajasthan Jails: हाल ही में राजस्थान जेल से कई बार जान से मारने की धमकी वाले मामले सामने आए हैं। ऐसे मामले पर रोक लगाने के लिए भजनलाल सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए गए हैं। सभी जेलों में अब सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

Rajasthan Jails: राजस्थान जेल से मिलने वाली जान से मारने वाली धमकियों पर लगाम लगाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने सख्त कदम उठाया है। बता दें कि पिछले दिनों ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने के धमकी मिली थी और यह धमकी जेल से दी गई थी। ऐसे मामलों पर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए बड़ा फैसला लिया है।

गुरूवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि राज्य के सभी जेलों में अब सघन तलाशी अभियान चलाया जाएंगा। जेल परिसर में भी यदि अवांछित सामग्री पाई जाती है तो संबंधित जेल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी। इस बैठक में राज्य के सभी जेलों की सुरक्षा को मजबूत करने और आधुनिक बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। 

ये भी पढ़ें:- भजनलाल करेगें राज्य स्तरीय विकास कार्यक्रम का आयोजन, जिसमें जारी करेंगे कई योजनाओं के दिशा निर्देश...आइए जानते है क्या है पूरी खबर
 
जेल से मिलने वाली कॉल के बाद लिया गया एक्शन 
दरअसल, बुधवार शाम राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी भरा कॉल किया गया था। जानकारी में पता चला कि यह कॉल जयपुर सेंट्रल जेल से आया था। जिसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया, साथ ही तीन और अन्य बदमाशों को इस मामले में पकड़ा गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही  है। 100 पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा जयपुर सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  
 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी मिली था जान से मारने की धमकी 
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा को भी दौसा की सेंट्रल जेल से भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही जेल में मोबाइल मिलने पर सुरक्षा अधिकारियों को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया था। अब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी ऐसी ही धमकी दी गई है। जिसके बाद सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। राजस्थान की सभी जेलों में अब सघन तलाशी अभियान चलाया जाएंगा, जिसके तहत जेल में अवांछित सामग्री पाए जाने पर संबंधित जेल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।

5379487