rajasthanone Logo
Rajasthan Airport News: छह साल से एयरपोर्ट का इंतजार कर रहे बाड़मेर के निवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इसके लिए सोशल इंपेक्ट सर्वे का काम भी पूरा हो गया है।

Rajasthan Airport News: राजस्थान के बाड़मेर के उत्तरलाई में छह साल का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। हवाई अड्डे के लिए जमीन आवंटन समेत अन्य शिकायतों के निर्वाण के लिए सोशल इंपेक्ट सर्वे का काम भी पूरा हो गया है। जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ बैठकर जमसुनवाई करेंगी जिसके बाद सात सदस्यीय विशेष टीम एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करेंगी। इसके लिए एक सप्ताह का समय लेगेगा। 

बता दें कि प्रशासन की ओर से सवीकृति दे दी गई है। इसमें विभिन्न विभाग के लोग शामिल होगें। टीप की रिपोर्ट आ जाने के बाद सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएंगा। गौरतलब है कि बाड़मेर में एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा लगभग छह साल पहले की गई थी। उत्तरलाई एयर फोर्स स्टेशन के पास की भूमि को लेकर पूर्ववर्ती सरकार के समय यूआईटी ने फ्री जमीन देकर पट्टा दिया था। इसके बाद एयरपोर्ट निर्माण करने वाली एजेंसी ने कहा था कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए यह जमीन कम है। 

इसके बाद बीजेपी सरकार ने 65 एकड़ जमीन एयपोर्ट बनाने के लिए देने की घोषणा की थी। साथ ही उड़े देश का आम नागरिक योजना के तहत हवाई अड्डा बनाने की स्वीकृति दी गई थी। प्रक्रिया के मुताबिक सोशल इंपेक्ट सर्वे होना था, जिसका कार्य अब पूरा हो चुका है। वही इसके संबंध में रिपोर्ट सात दिन के अंदर सरकार के पास आ जाएंगी।  

कंपनियां, सेना, बीएसएफ, एयरफोर्स और व्यवसायिक लोगों को होगा लाभ 

बाड़मेर में एयरोपोर्ट बनने से पहले तेल कंपनियों ने वादा किया था कि 30 फीसदी तक यात्री भार देंगी। लेकिन इसके बाद भी यह मामला अटका रहा। निर्माण होने के बाद बाहरी कंपनियों, सेना, एयरफोर्स, बीएसएफ, व्यवसायिक लोगों को आने-जाने में लाभ मिलेगा। 

6 साल से था इंतजार 

वर्ष 2019 में एयपोर्ट बनने की घोषणा के बाद बाड़मेर को उड़े देश का आम नागरिक योजना में शामिल किया गया था। लगभग पांच साल तक 7.1 बीघा जमीन उत्तरलाई के पास आवंटन की  प्रक्रिया चलती रही। लेकिन पांच साल तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ। केंद्र में बीजेपी और राज्य में कांग्रेस होने से यह मामला अटकता रहा। सरकार बदलने के बाद 65 एकड़ जमीन की घोषणा कर सर्वे का कार्य अब पूरा हुआ है।

ये भी पढ़ें:- सावधान राजस्थान वासियों…जन्म-मृत्यु पंजीयन में की देरी, तो लगेगी हजारों की पेनल्टी

5379487