rajasthanone Logo
Alwar Bus Stand: अलवर जिले के हनुमान सर्किल के पास जल्द बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए सरकार की ओर से 60 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है।

Alwar Bus Stand: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित हनुमान सर्किल के पास नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए यूआईटी द्वारा मई में जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू की जाएगी।

इस भूमि का कुछ भाग देवस्थान विभाग के पास है, इसलिए मंजूरी के लिए फाइल विभाग को भेजी गई है, इसके लिए परिवहन निगम जयपुर के अधिकारियों से भी बातचीत की जा ही है। इस बस स्टैंड के माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों के लिए कुल 500 रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा।
 
देवस्थान विभाग को भेजी गई फाइल

बता दें कि जिस स्थान पर बस स्टैंड का निर्माण किया जाना है उसके दोनों तरफ 8 हेक्टेयर जमीन की सड़क है। इसका लगभग 4.95 हेक्टेयर हिस्सा देवस्थान विभाग के पास है, जिसे विभाग 7 करोड़ 3 लाख रुपए में अपने नाम करवाएगा। इसके लिए यूआईटी की ओर से देवस्थान विभाग को फाइल भेजी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:- Jaipur E Rickshaws: ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन के लिए लॉन्च होगा विशेष ऐप, जोन आवंटन से ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

इसके साथ ही इसका 3 हेक्टेयर भाग किसानों के पास है, जमीन लेने के बदले यूआईटी किसानों को मुआवजा मुहैया कराएंगी। यूआईटी के इंजीनियरों के मुताबिक जल्द से जल्द इस कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा।
 
सरकार ने कार्य को दी मंजूरी

भजनलाल सरकार की ओर से हनुमान सर्किल पर बस स्टैंड के निर्माण के लिए 60 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है, अगले बजट से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परिवहन निगम जयपुर के अधिकारियों द्वारा स्वीकृति मिलते ही जमीन का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

बस स्टैंड के निर्माण से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

फिलहाल अलवर बस स्टैंड से कुल 371 रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है, इसमें अलवर- जयपुर मार्ग पर कुल 99 बसें चलाई जाती है, वहीं अलवर-दिल्ली के रूट पर 20 बसें, अलवर-भरतपुर-आगरा मार्ग पर 27 बसें, अलवर-राजगढ़ 45 बसें और अलवर-बहरोड़ मार्ग पर 98 बसों का संचालन होता है।

5379487