rajasthanone Logo
Alwar Panipat National Highway: प्रदेश के अलवर जिले की कनेक्टिविटी को ओर मजबूत करने के लिए यह राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जा रहा है। अब अलवर से हरियाणा जाना ओर भी आसान हो जाएगा।

Alwar Transportation News: राजस्थान में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना के अंतर्गत अलवर को भी शामिल किया गया है, जिसके कारण अलवर की कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक के सभी जिलों को बेहतर कनेक्टिवटी दी जा रही है। सरकार ने अलवर से सीधे पानीपत जाने के लिए मार्ग का प्रस्ताव स्वीकार कर दिया है, जिससे अब लोगों को अलवर से पानीपत (हरियाणा) जाने के लिए दिल्ली होकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस राजमार्ग को आगरा और अलीगढ़ तक भी जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा अलवर-भरतपुर-मथुरा राजमार्ग को भी 60 मीटर तक ओर चोडा किया जाएगा। इन सभी प्लान के साथ PWD और NHAI विभाग साथ मिलकर काम करेंगे। 

इन मार्गों को भी सुधारा जाएगा

अलवर से मथुरा, आगरा, अलीगढ़ इत्यादि शहरों को जोड़ने के लिए अलवर-भरतपुर-मथुरा के मार्ग को भी विकसित किया जाना है। परंतु यह राजमार्ग अभी कार्यशील है। इसके अलावा भी अलवर-बहरोड़, अलवर-शाहपुरा इत्यादि मार्गो को भी सुधार की आवश्यकता है। राजस्थान के अलवर जिले में कईं प्रयटन स्थल भी हैं, जो अधिकतर अलवर के सरिस्का में स्थित हैं। लेकिन इन पर्यटन स्थलों तक जाने वाले सड़कों के हाल बहुत बुरे हैं। इसलिए सरिस्का, तालवृक्ष, भर्तृहरि, पांडूपोल, बैराठ इत्यादि जगहों को जाने वाले मार्गो में भी सुधार किया जाना अभी बाकी है। 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना में अलवर को रोहतक-रेवाड़ी वाले मार्ग से जोड़ा जाना प्रस्तावित हुआ है। इस मार्ग के बन जाने के बाद अलवर से खैरथल, बावल, रोहतक, पानीपत इत्यादि शहरों से सीधा संपर्क स्थापित होगा। इस मार्ग के बन जाने के बाद दिल्ली होकर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही इस मार्ग को अलवर-सिकंदरा मार्ग से जोड़ते हुए सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़ शिवपुरी से बढ़ाकर दिल्ली-मुंबई मार्ग से जोड़ा जाएगा। इसलिए इस राजमार्ग को 60 मीटर चौड़ा किया जाएगा।

वाहनों का भार भी कम होगा

अभी तक अलवर से दिल्ली, जयपुर, कोटपुतली, भरतपुर और अन्य जगहों को जाने वाली सड़के अच्छी नहीं हैं। साथ ही जयपुर को शाहपुरा से जोड़ने वाला मार्ग भी सही नहीं है। इसके अलावा तिजारा-भिवाड़ी से दिल्ली जाते हुए NH-8 पर धारूहेड़ा, गुरुग्राम का मार्ग भी है, लेकिन वाहनों का भार नहीं सहने के कारण यात्रा के देरी होती है। NH-11 पर सिकंदरा से राजगढ़ होते हुए एक बड़ी सड़क का निर्माण हुआ, जिसके कारण जयपुर जाने वाले लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। इन सभी मार्गों को बेहतर बनाया जाना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें - Raj Cop Citizens App: एक एप जो महिलाओं का बना बाॅडीगार्ड...सुरक्षा के लिहाज से काफी मददगार, जानिए कैसे

5379487