rajasthanone Logo
Rajasthan Anganwadi Centers: राजस्थान के तीन जिलों में आंगनवाडियों को आधुनिक बनाए जानें की घोषणा, अब बच्चों को वो सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी जो प्राइवेट स्कूले देती हैं।

Rajasthan Anganwadi Centers: राजस्थान के इन तीन जिलों में आंगनवाड़ियों को आधुनिक बनाया जाएगा,  इन जिलों के नाम है करौली, बारां, और धौलपुर। इस पहल के तहत करौली जिले में एकीकृत बाल विकास सेवा पांच चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। केंद्र सरकार के पायलट का हिस्सा होने वाले उन्नयन में आरओ वॉटर प्यूरीफायर, एलईडी स्क्रीन, पेन ड्राइव, वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा रहेगी।

पायलट जिले और चयनित केंद्र 

करौली जिले में चयनित पांच आंगनबाड़ी केदो के प्रस्ताव दिसंबर 2025 में भेजे गए थे, चुने हुए केंद्रों के नाम कुछ इस प्रकार हैं:-

असरो (टोडाभीम)

बहादुरपुर प्रथम (मंडरायल)

मानखुर (मंडरायल)

डिकौली कलां (सपोत्रा)

जीरना (नादोती)


हाई-टेक सुविधाएं 

हाईटेक सुविधाओं में बच्चों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित पेयजल दिया जाएगा, किसी के साथ शैक्षिक सामग्री, इंटरएक्टिव पाठ और बच्चों के अनुकूल वीडियो प्रदर्शित करने के लिए एलईडी स्क्रीन भी दी जाएगी। साथ ही डिजिटल शिक्षण सामग्री जैसे की वाई-फाई और पेन ड्राइव भी मुहैया कराए जाएंगे। 

पोषण उद्यान किए जाएंगे स्थापित 

कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए प्रत्येक केंद्र पर पोषण उद्यान स्थापित किया जा रहे हैं, इसके साथ ही तीन केंद्रों में पहले से ही पालक, टमाटर और अन्य पत्तेदार सब्जियों के बगीचे हैं। इन मिनी किचन गार्डन में दोपहर के नाश्ते के लिए ताजा और विटामिन युक्त सब्जियां प्रदान की जाएगी। 

यदि यह मॉडल प्रभावी साबित होते हैं तो राज्य सरकार 1200 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में अपने कदम को आगे बढ़ाएगी।

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ने किया सूरतगढ़ बिजलीघर का निरीक्षण: दिन में आपूर्ति का किया किसानों से वादा, अधिकारियों को दिए निर्देश

5379487