Pahalgam Attack: अस्तित्व की उड़ान संगठन की जिला प्रवक्ता नेहा सिंह ने बताया कि आज टीम अभिषेक भरतपुर एवं अस्तित्व की उड़ान संगठन के तत्वाधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान मारे गए पर्यटकों को शहीद स्मारक किले पर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दोनों संगठनों के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने 2 मिनट का मौन रखा ।
सख्त कार्रवाई करने का किया निवेदन
इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निवेदन किया। अस्तित्व की उड़ान संगठन की प्रदेश प्रवक्ता नेहा जैन ने कहा कि "पहलगाम में आतंकी हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है।
इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति हम सभी की गहरी संवेदनाएं हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है । यह हमला न केवल निर्दोष लोगों की जान लेता है, बल्कि क्षेत्र की शांति और सौहार्द को भी प्रभावित करता है। हमें इस मुश्किल समय में एकजुट रहने और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहने की जरूरत है।"
सदस्य एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी
इस मौके पर टीम अभिषेक भरतपुर के पदाधिकारी दलवीर सिंह, तरुण जैन एडवोकेट, देवेंद्र पाल एडवोकेट, धीरज जैन, जीतू राजोरा, संजय एवं अस्तित्व के उड़ान संगठन की सदस्य अंजना सोनी, प्रीति जैन, सुधा सिंह श्वेता जैन आदि सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- UPSC CSE 2024 Result: बाड़मेर के इन चार युवाओं ने पास की UPSC की परीक्षा, प्रदेश का देश में लहराया परचम