Vibrant Villages Programme-II: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है, जिसमें वो राजस्थानियों को नई योजनाओं का अवसर प्रदान कर रही हैं। जिसमें वो अपनी सरकार द्वारा किए गए वादों को बेहतरीन तरीके से निभा भी रही हैं।
भजनलाल सरकार द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की अक्सर सराहना करते हुए नजर आते है, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II के लिए भजनलाल ने आभार प्रकट करते हुए इस कार्यक्रम से होने वाले सुधार के परिवर्तन की बात भा कही थी।
भजनलाल ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी प्रदान किए गए वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II को सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों के समग्र विकास की दिशा में सशक्त पहल बताया है, उन्होंने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II होगा परिवर्तनकारी सिद्ध
भजनालाल ने प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास एवं नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में परिवर्तनकारी सिद्ध होगा।
इसे भी पढ़े:- प्रदेशभर में शुरू होगा रास्ता खोलो अभियान: राजस्थान सरकार ने दिए निर्देश, जानें इसके मायने और फायदे
वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II में करोड़ों का खर्च
वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II के अन्तर्गत राजस्थान , अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, जम्मू और कश्मीर (यूटी), लद्दाख (यूटी), मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के गांवों को शामिल किया जाएगा तथा इस पर कुल 6 हजार 839 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें, जिससे राज्यों में सुधार देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़े:- Senior Journalists Welfare: पत्रकार कल्याण के लिए भजनलाल सरकार की पहल, आरजीएचएस योजना के तहत मिलेगी विशेष सुविधाएं