Rajasthan Government Unique Plan: अब राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में रौनक होने वाली है। जी हां यह रौशन किसी अप्राकृतिक रोशनी की नहीं, बल्कि ऐसे तबके के चेहरे पर खुशी की रौनक है जिनकी जिंदगी उम्मीद से ज्यादा बेहतर होने वाली है। अब आम जनता ही नहीं बल्कि राज्य सरकार जयपुर के गरीब भिखारी की बात कर रही है। उनके खुशहाली, उनके आवास,भोजन और उनमें स्किल्ड डेवलप करने की बात कर रही है। जिससे कि वह आत्मनिर्भर बनें। आइए जानते हैं क्या है सरकार का पूरा प्लान-
जानिए क्या है पूरी योजना?
जी हां बता दें कि राजस्थान सरकार भिक्षावृत्ति लोगों के लिए प्रवास का इंतजाम करेगी। इसको लेकर कलेक्टर सोनी ने बताया कि जयपुर में भीख मांगने वाले लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए सरकार की तरफ से योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। साथी उन्होंने यह भी बताया कि इस क्रियान्वित योजना के तहत सरकार का उद्देश्य है कि ऐसे लोगों की पहचान कर इन्हें स्किल्ड वर्कर बनाया जाए। जिससे कि यह रोजगार के लिए तैयार हो सके और इन्हें रोजगार मुहैया कराई जाए। यह क्रियान्वित योजनाएं इन लोगों को आत्मनिर्भर भी बनाएगी।
ये भी पढ़ें: शिवराज के बेटे कार्तिकेय की उम्मेद भवन में शाही विवाह,एक दिन का किराया जान उड़ जाएंगे होश
योजनाएं से जुड़ी दिए गए कई निर्देश
कलेक्टर सोनी ने इसके आगे अभी बताया कि अधिकारियों को भी क्रिमिनल एक्टिविटी में शामिल लोगों को खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। साथ ही भिक्षावृत्ति में लगे लोगों की पहचान करने और उन्हें बचाने में सहायता करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा नगर निगम अधिकारियों को यह बताया गया है कि उनके पुनर्वास घरों की उचित स्वच्छता और रखरखाव सुनिश्चित करें। इन लोगों को अन्नपूर्णा रसोईया योजना से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही शौचायलयों की मरम्मत करने और जरूरत की सभी सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
पात्रता के आधार पर मिलेगा गृह
भिक्षा मांगने वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनमें स्किल्स डेवलप किया जाएगा। साथ ही सरकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगारों के अवसरों से भी जोड़ा जाएगा। वहीं सरकार योजनाओं के लिए पात्रता के आधार पर इन लोगों को बाल गृह, वृद्धाश्रम ,महिला गृह या पुनर्वास गृह में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा यह सामाजिक सुरक्षा से जुड़ पाए इसके लिए लिए आधार और जन आधार कार्ड जारी किया जाएगा।