134th Ambedkar Jayanti: भजनलाल द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह को सम्बोधित किया गया, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जनजातियों व जरुरमंदों के लिए कई योजनाओं की पहल की है।
सामाजिक सुरक्षा के लिए उठाए कदम
भजनलाल सरकार बाबा साहब के विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है, इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सवा साल के कार्यकाल में कुल सवा सात लाख नए लाभार्थियों को जोड़ा दिया है।
जिससे आज राजस्थान में 91 लाख से ज्यादा लोग पेंशन पा रहे हैं, इसके साथ ही पेंशन राशि 1,000 से बढ़ाकर अब 1,250 रुपए प्रतिमाह कक दी गई है।

पालनहार योजना में पहल
बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों की देखभाल के लिए पालनहार योजना के तहत हर महीने 2 हजार 500 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। वहीं सरकार विमुक्त, घुमंतू और अर्द्धघुमंतू समुदाय के कल्याण के लिए दादूदयाल घुमंतू सशक्तीकरण योजना के माध्यम से 60 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
आयुष्मान बाल संबल योजना में निःशुल्क इलाज
भजनलाल ने दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष तक के बच्चों को 56 दुर्लभ बीमारियों के लिए 50 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी।

भजनलाल की नशामुक्ति केंद्रों में पहल
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां बाबा साहब के आदर्शों को जाने-समझें और प्रेरणा लें। इसी क्रम में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर के तहत अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज एंड रिसर्च की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर श्री शर्मा ने घोषित नशामुक्ति केंद्रों का भी संचालन प्रारंभ किया।

पंचतीर्थों के भ्रमण योजना
मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, आर्थिक कमजोर वर्ग और दिव्यांग जनों को संबल देने के लिए अनुजा निगम और अल्पसंख्यक विकास निगम द्वारा दिए गए बकाया ऋणों के मामलों को निपटाने हेतु वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के दिशा-निर्देश जारी किए और स्वच्छकारों को सेफ्टी किट वितरित किए।
पंचतीर्थ भ्रमण योजना के लिए हरी झण्डी
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को औद्योगिक भूखंड के पट्टे बनवाए जाने की घोषणआ भी की और मस्कुलर डिस्ट्रोफी पीड़ितों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर भी प्रदान की।
भीमराव अंबेडकर पंचतीर्थ भ्रमण योजना के तहत अनुसूचित जाति के लोगों को बाबा साहब के जीवन से जुड़े पंचतीर्थों का भ्रमण करवाएगी, जिसके लिए आज उन्होंने बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।