Rajasthan Transfers: राज्य में भजनलाल सरकार बनने के बाद दूसरी बार ट्रांसफर पर लगा प्रतिबंध हटाया गया। ट्रांसफर पर लगा प्रतिबंध हटते ही विभागों में कर्मचारियों के तबादले की मानो बाढ़ आ गई हो। 1 से 15 जनवरी के बीच हजारों कर्मचारियों का तबादला हुआ।
पहले तबादले की तारीख 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच निर्धारित की गई थी। हालांकि बाद में तारीख बढ़ाते हुए इसे 15 जनवरी कर दिया गया था। 15 जनवरी को 18 विभागों से लगभग 16 हजार लोगों के तबादले किए गए। सबसे ज्यादा ट्रांसफर स्वास्थ्य विभाग में हुए और देर रात तक ट्रांसफर की सूचियां जारी होती रही।
IAS और IPS अधिकारियों के नहीं हुए तबादले
बता दें कि विभागीय कर्मचारियों के ट्रांसफरों की लिस्ट जारी की गई है, लेकिन IAS और IPS अधिकारियों के ट्रांसफर की सूचियां जारी नहीं की हुई हैं। इस तरह 9 जिलों और 3 संभाग में तबादलों के बाद बड़े स्तर के पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर होने बाकी हैं। सबसे ज्यादा तबादले चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में किए गए। इसमें डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट, एएनएम और जीएनएम समेत लगभग 06 हजार कर्मचारियों के तबादले हुए।
इन विभागों में हुए ट्रांसफर्स
वहीं पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी अलग-अलग रेंज आईजी और जिला एसपी की तरफ से भी कॉन्स्टेबल, हैड कॉन्स्टेबल, एएसआई, पुलिस इंस्पेक्टर्स और सब इंस्पेक्टर्स आदि के तबादले किए गए। राजस्व विभाग में भी बड़े स्तर पर तबादले हुए। इसके तहत पटवारियों और भू निरीक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गईं।
इसके अलावा परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, जलदाय विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग और वन विभाग समेत तमाम विभागों में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक के तबादले किए गए। इतने बड़े स्तर पर तबादले होने के बाद एक बार फिर तबादलों पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर फर्जी आदेश वायरल
हालांकि तबादले की तारीख के अंतिम दिन यानी 15 जनवरी को एक फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। इस आदेश में लिखा था कि भजनलाल सरकार ने तबादलों की तारीख बढ़ा दी है। अब तबादलों की अंतिम तारीख 15 जनवरी नहीं बल्कि 21 फरवरी है। इसके वायरल होते ही बहुत से लोग इस मामले पर चर्चा करते नजर आए और बाद में मालूम हुआ कि ये एक फर्जी पोस्ट थी।
ये भी पढ़ें:- 45 हजार गांवों का खत्म होगा जल संकट: राजस्थान के लोगों की बुझेगी प्यास, PKC- ERCP परियोजना पर सीएम भजनलाल का दांव