rajasthanone Logo
Water Supply to occupants: प्रदेश सरकार ने पेयजल उपभोक्ताओं को पानी के नए कनेक्शन देना अब ओर आसान कर दिया है। अब अलग अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही पानी का मीटर भी एक ही जगह से मिल जाएगा। जिसके लिए 8100 रुपए की राशि देनी होगी।

अब राजस्थान का जलदाय विभाग भी बिजली विभाग की तरह पानी कनेक्शन की फिटिंग, मीटर और रोड कट लगाने का काम करेगा। उपभोक्ताओं को इससे काफी सुविधा होगी। उपभोक्ता को अब पानी के मीटर या कनेक्शन, रोड कट के लिए अलग अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पानी कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को अब एकबार 8100 रुपए जमा करवाने होंगे। यह सुविधा विभाग ने रोड कट वाले कनेक्शन के लिए ही दी है। साथ ही कनेक्शन चार्ज और सुरक्षा राशि पहले की तरह ही जल टैरिफ के अनुसार देने होंगे। नए पेयजल कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को जल मित्र पोर्टल या ऐप पर आवेदन करना होगा। 

कब्जेधारियों को भी मिलेगा पेयजल कनेक्शन

कन्हैयालाल चौधरी (जलदाय मंत्री) ने निर्देश दिए है कि जलविभाग जल्द पेयजल कनेक्शन की प्रक्रिया में सुधार करके सरल बनाएं। पानी और बिजली इंसान की मूलभूत सुविधाएं होती हैं। अब मालिकों के अलावा किसी को भी यह कनेक्शन दिया जाएगा। जिससे कब्जेधारियों को इसका फायदा होगा। उन्हें घरेलू पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा। मालिकाना हक न होने पर शपथ पत्र देने के बाद उन्हें यह कनेक्शन मिल जाएगा। इस सुविधा से कच्ची बस्ती और सरकारी जमीनों पर रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। निवासी साबित करने के लिए आधार कार्ड या राशन कार्ड या सर्वे नंबर देना होगा।

जयपुर अमृत 2.0 योजना

योजना के अंतर्गत शहरों और कस्बों में पेयजल कनेक्शन को सरल और नए कनेक्शन के प्रस्ताव को सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। जिसके लिए वित्त विभाग ने 5,123 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दी है। कन्हैयालाल चौधरी ने लगातार इस जयपुर अमृत 2.0 योजना पर नजर बनाई हुई है। इस योजना के अंतर्गत शहरों में पानी के स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिससे उपभोक्ता को पानी का सही बिल देना पड़े। साथ ही शहर में नए पंप हाउस और टंकिया भी बनेंगी। जिससे उपभोक्ता को टेल एंड तक पूरे प्रेशर से पानी मिलेगा और जहां पर दूषित पानी आता था, उनकी पाइपलाइनों को बदला जाएगा। अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को 24 घंटे पानी की सप्लाई दी जाएगी। साथ ही रिसाइकिल प्लांट को भी विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - IPL 2025 News: अब SMS स्टेडियम मैच को छत से देखने पर लगेगा टिकट, जानें कितनी होगी दर्शकों के बैठने की क्षमता

5379487