Yuva Mahotsav: 8 से 12 जनवरी तक का समय राजस्थान के युवाओं के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। दरअसल, 8 से 12 जनवरी तक राजस्थान सरकार युवा महोत्सव का आयोजन करेगी। इस दौरान क्रीडा, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई सार्वजनिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। युवा महोत्सव की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। भजनलाल सरकार का दावा है कि इस आयोजन के माध्यम से एक कीर्तिमान रचा जाएगा जिसकी गूंज पूरे उत्तर भारत में सुनी जाएगी।
युवाओं के बीच खास संदेश प्रसारित कर करने का लक्ष्य!
युवा महोत्सव का आयोजन कर राजस्थान सरकार युवाओं को धनराशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मानित करेगी। इस आयोजन का खास लक्ष्य युवाओं के बीच एक खास संदेश को प्रसारित करना है। बता दें कि जब राजस्थान की युवा पीढ़ी अपने साथियों को सरकार से सम्मानित होते देखेगी तो उसके भीतर कुछ कर गुजरने का जज्बा आएगा। युवा इस पहल से प्रोत्साहित होकर सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे और बढ़-चढ़कर शिक्षा, स्वास्थ्य, क्रीडा आदि क्षेत्रों में बेहतर काम करेंगे और नित नए आयाम हासिल कर अपना नाम रोशन करेंगे।
विनर को दिया जाएगा इनाम
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार 8 से 12 जनवरी तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में प्रतिभागी युवाओं को 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक कि धनराशि उपलब्ध कराएगी। युवा महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और क्रीडा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने प्रतिभागी को 50 हजार रुपए, द्वितीय आने प्रतिभागियों को 25 हजार रुपए और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को 10 हजार रुपए उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं यूथ आइकॉन अवॉर्ड की श्रेणी में चयनित युवाओं को सरकार 1 लाख रुपए उपलब्ध कराएगी। बता दें कि भजनलाल सरकार के इस प्रयास की चर्चा राजस्थान से इतर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी है और युवा वर्ग जमकर इस पहल की सराहना कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics : अशोक गहलोत का काला चिट्ठा हुआ उजागर, क्या खत्म हो जाएगी गहलोत की राजनीति?