rajasthanone Logo
Youth Icon Award: राजस्थान सरकार सामाजिक कार्य, कला एवं संस्कृति, महिला सशक्तिकरण समेत अन्य कई सार्वजनिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले युवाओं को यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित करेगी।

Youth Icon Award: राजस्थान के युवाओं को भजनलाल सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। ऐसे युवा जिन्होंने सामाजिक कार्य, कला एवं संस्कृति, महिला सशक्तिकरण समेत अन्य कई सार्वजनिक क्षेत्र में बेहतर काम किये हैं, उन्हें राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इसकी जानकारी युवा मामलों और खेल विभाग के सचिवडॉक्टर नीरज कुमार पवन के हवाले से सामने आई है। उन्होंने स्पष्ट किया है राजस्थान सरकार चयनित युवाओं को यूथ आइकॉन अवॉर्ड से नवाजेगी। इसके लिए उम्मीदवारों को 31 दिसंबर से पहले अपना आवेदन पूर्ण करना होगा।

कैसे होगा आवेदन? 

राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड हासिल करने के लिए युवाओं को 31 दिसंबर 2024 से पहले अपना आवेदन पूर्ण करना होगा। वे युवा जिनकी उम्र 15 वर्ष से 29 वर्ष के बीच में है और उन्होंने कला, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया है, तो वे राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। युवा बोर्ड की आधिकारिक साइट youthboard.rajasthan.gov.in है।

12 जनवरी को दिया जाएगा नकद पुरष्कार

बता दें कि यूथ आइकॉन अवॉर्ड के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। चयनित युवाओं को राजस्थान सरकार द्वारा 12 जनवरी 2025 को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और मेडल उपलब्ध कराए जाएंगे। राजस्थान सरकार की ओर से व्यापक रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को प्रोत्साहित करने और विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का जिक्र किया जाएगा।

राजस्थान सरकार का ये कदम निकट भविष्य में भी आने वाली पीढ़ी को प्रोत्साहित करेगा। इसके परिणामस्वरूप युवा बढ़-चढ़कर क्रीडा, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कार्य, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण आदि क्षेत्र में बेहतर कर राजस्थान के विकास में अपना अहम योगदान दे सकेंगे। इसके अलावा अपनी रूचि के मुताबिक कार्य कर राज्य की तस्वीर बदलने और अवसरों का द्वार खोलने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: डीप फेक एवं AI के दुरुपयोग पर लगाम लगाएगी भजनलाल सरकार! जानें क्या है खास तैयारी?

5379487