Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana: 400 करोड़ रुपए का बजट, वो भी पशुओं की मुफ्त बीमा के लिए। ये खास कदम उठाया गया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भजनलाल सरकार द्वारा। राजस्थान सरकार ने पशुपालकों के हित को ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना को हरी झंडी दिखाई है। इस योजना के तहत 21 लाख पशुओं का मुफ्त बीमा कराया जाएगा।
जिन पशुओं का बीमा राजस्थान सरकार कराएगी उनमें गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के प्रभाव में आने से पशुपालन में इजाफा होगा और साथ ही पशुपालक आर्थिक रूप से संपन्न हो सकेंगे।
मंगला पशु बीमा योजना की खास बात
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना पशुपालकों के लिए बेहद खास है। इस खास योजना की मदद से राजस्थान सरकार गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट जैसे पालतू जानवरों पर बीमा कवर उपलब्ध कराएगी। बता दें कि भेड़ और बकरी के लिए राजस्थान सरकार 4000 रुपए का बीमा कवर देगी। वहीं गाय, भैंस और ऊंट के लिए बीमा की ये राशि 40,000 रुपए तक होगी।
सरकार की ओर से तय किए मानक के मुताबिक गाय की कीमत 3000 रुपए प्रति लीटर दूध के हिसाब से मिलेगी। वहीं भैंस की कीमत 4000 रुपए प्रति लीटर दूध के हिसाब से तय की जाएगी। ध्यान देने योग्य बात ये है कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ पंजीकृत और लॉटरी में चुने गए पशुपालकों को ही मिलेगा।
पशुपालकों को होगा फायदा?
पशुपालक वो तबका है जो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पालतू जानवरों का पालन करता है। इनमें गाय, भैंस, बकरी, ऊंट और भेड़ जैसे जानवर शामलि हैं। ये पालतू जानवर पशुपालकों के जीवीकोपार्जन का माध्यम बनते हैं। वर्तमान समय को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि पशुपालन के लिए एक अच्छी-खासी रकम की आवश्यकता होती है।
ऐसे में लोग इस कार्य से दूर होते जा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने लोगों को आकर्षित करने और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए ही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजान की शुरुआत की है। राजस्थान सरकार की ओर से किए दावे के मुताबिक मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की मदद से पशुपालक आर्थिक रूप से संपन्न हो सकेंगे। इसके साथ ही पशु पालन में भी इजाफा होगा जिससे लोगों को रोजगार का नया माध्यम उपलब्ध हो सकेगा।
कैसे उठाएं योजना का लाभ?
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का लाभ उठाना सरल है। इसके लिए पशुपालक मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (MMPBY) ऐप या पोर्टल पर जाएं और आवेदन करें। आवेदन पूर्ण होने के पश्चात सरकार लाभार्थियों का चयन करेगी। यदि आपका आवेदन सरकार द्वारा स्वीकार्य किया जाता है तो पशु के साथ किसी भी घटना-दुर्घटना की स्थिति में आप बीमा की राशि पाने के योग्य होंगे।
ये भी पढ़ें:- भजनलाल सरकार की ऐसा योजना...जो संवार रही बच्चों का भविष्य, उपलब्ध कराई जा रही आर्थिक सहायता?