rajasthanone Logo
CM Bhajan Lal Sharma: प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा को लेकर बड़े ऐलान किए और भविष्य में होने वाले नवीकरणीय ऊर्जा पर अपने लक्ष्य जनता को बताए। इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलने वाला है।

CM Bhajan Lal Sharma: आज यानी 21 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सौर ऊर्जा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। इस बैठक में उनके साथ प्रहलाद जोशी (केंद्रीय मंत्री), सुदीप जैन (सचिव) और श्रीपद नायक भी मौजूद थे। सुदीप जैन ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी का ज्यादा फोकस नवीकरणीय ऊर्जा पर है, जिसमें 2047 तक लगभग 1800 गीगावाट तक ऊर्जा का उत्पादन करना है। साथ ही 2023 तक 500 गीगावाट तक नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करना है। उनका कहना है कि इससे देश में बहुत से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा क्या बोले

भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश के पांच लाख घरों में रूफटॉप पैनल लगाने की प्रक्रिया चल रही है और अब तक लगभग 25000 घरों में इसे स्थापित किया जा चुका है। प्रदेश के सभी भवनों को सौर ऊर्जा से लैस करने का काम शुरू हो गया है।

इन लक्ष्यों की प्राप्ति से प्रदेश में निवेश तो बढ़ेगा ही, नए रोजगार और व्यवसाय में भी वृद्धि होगी। इससे राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों और देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश न केवल सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बल्कि पवन ऊर्जा एवं हाईब्रिड एनर्जी के क्षेत्र में भी तेजी से प्रगति कर रहा है।

सौर ऊर्जा देश के लिए बहुत जरूरी

 नवीन और नवीकरणीय मंत्रालय (MNRE) की निधि खरे (सचिव) ने बताया है कि मोदी सरकार सोलर हाइब्रिड पॉलिसी लेकर आई है, जिससे देश में सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। देश में कुसुम योजना ने किसानों को सोलर पंप लगाने में बहुत मदद की है। साथ ही सरकार इन्वेस्टमेंट प्रमोशन की सुविधा भी लाई है, जिससे देश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। 

सतीश शर्मा (जम्मू-कश्मीर के साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री) ने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, "कश्मीर में पहले के मुकाबले अब काफी शांति है और आतंकवाद पर भी रोक है।" उनका कहना है कि कश्मीर भारत का ताज और एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने सरकार से कश्मीर के लिए सौर ऊर्जा की मांग की और कहा कश्मीर में सौर ऊर्जा का उत्पादन अच्छे से हो सकत है। साथ ही आतंकवाद को रोकने के लिए इसकी कश्मीर में जरूरत भी है।

यह भी पढ़ें -Udaipur Tourism: उदयपुर में दिख रहा सुपर पावर का क्रेज, सबसे अधिक इस देश के लोग आ रहे घूमने

5379487