Bharatpur Development: भरतपुर में विकास की रफ्तार और तेज हो चुकी है, जिसमें भरतपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के बुनियादी ढांचे को और आधुनिक बनाने के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की है। मुख्य 10 विकास कार्यों के लिए लगभग 12209 लाख रुपए का आवंटन किया जाएगा, जिससे शहर के सड़क संपर्क, सौंदर्यकरण, जल निकासी और बाकी सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
क्या है यें परियोजनाएं
आपको बता दे कि यें परियोजनाएं शहरी विकास पर ध्यान केंद्रित करती हैं। इन परियोजनाओं में शीशम तिराहा से काली बागी होते हुए हरिदास सर्किल तक सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, और सौंदर्यकरण शामिल हैं जो की सरसों अनुसंधान केंद्र तक फैला हुआ है। इसके अलावा मुड़वारा रोड पर गैर योजना क्षेत्र से कृषि उपज मंडी होते हुए आरएनएफसीडी तक सी6 डी नाले का निर्माण कार्य भी चल रहा है।
लोहागढ़ स्टेडियम से जसवंत प्रदर्शनी होते हुए अनाह गेट सीएफसीडी तक नाले का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है, इसी के साथ योजना संख्या 13 के अंतर्गत ईएसजेड प्रभावित क्षेत्र में झील के लिए मिट्टी की खुदाई का काम, साथ ही ग्रामीण बाजार, लोहागढ़ किला और जसवंत प्रदर्शन में फूड प्लाजा का निर्माण भी किया जाएगा।
शहर में होंगे सुधार
एमएसजे कॉलेज क्रॉसिंग से घासीराम तिराहा तक एचटी और एलटी बिजली लाइनों को भूमिगत करने के साथ-साथ प्राधिकरण की योजना संख्या 13 में अजान नहर के दोनों और डामरीकरण कार्य पर चर्चा की गई है, इस कार्य पर सहमति भी बन चुकी है। इस के अलावा घाना गेट से घना रोड पर सलूजा अस्पताल तक और गिर्राज नहर के दोनों और सर्विस रोड पर बीएसएल से बिजली लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा।
प्रशासनिक मंजूरी
प्रशासन ने नए केवल परियोजनाओं का मंजूरी दी है बल्कि वित्त पोषण को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं। एनसीआरपीबी से दो चरणों में लगभग 670 करोड रुपए का ऋण लेने की योजना बनाई जा रही है, इसके अलावा वीडियो अधिकारी वह भी आवंटन प्रस्तावों को अंतिम रूप देने और उड़ विषय निर्देशों के अनुसार कर्मियों को तैनात करने के लिए योजना पर काम कर रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने यातायात प्रबंधन और शहरी सौंदर्य को बढ़ाने की परियोजनाओं पर भी जोर दिया है, जिसमें उन्होंने बिजली घर, कुम्हेर गेट, काली बाग हीरा दास, घना गेट के सामने सारस चौराहा और रेड क्रॉस सर्कल सहित सात मेन चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाए जाने पर पर चर्चा की हैं।
ये भी पढ़ें:- Pashu parichar result 2025: आरएसएसबी ने जारी किया राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें परिणाम