rajasthanone Logo
Bharatpur development authority: भरतपुर के विजय नगर, देव नगर और जसंत नगर कॉलोनी के कुल 150 मकानों पर भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बुलडोजर चलाया जाएगा।

Bharatpur development authority: राजस्थान के भरतपुर शहर के विजय नगर, देव नगर और जसंत नगर कॉलोनी में स्थित लगभग 150 मकान भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बुलडोजर चलाकर नष्ट किए जाएंगें। प्राधिकरण की ओर से परिवारों को 7 दिन में मकान खाली करने का नोटिस भेजा जा चुका है।  बीडीए ने इन मकानों को अवैध करार दे दिया है। वहीं लोगों का कहना है कि इनमें से कई मकान पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए है। 
 
बीडीए ने मकानों पर भेजा अल्टीमेटम 
बीडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह सभी मकान स्कीम नंबर-13 के तहत आ रहे है और बीडीए द्वारा खसरा नंबर 232 में नए मकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस योजना के खसरा नंबर 299, 230, 231, 255/244, 223, 224, 225, 226, 227, 228, 279, 268, 269 एवं 270 को बीडीए की ओर से अतिक्रमण बताया जा रहा है। नोटिस में कहा कि है कि यदि अवैध निर्माण के इन मकानों को सात दिन के अंदर खाली नहीं किया गया तो भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Arvind singh mewar: एक होटल की रसोई से लेकर एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स बनाने तक का सफर, जानें महाराणा प्रताप के वंशज की जीवन कथा
 
मकान मालिक का विरोध 
वहीं दूसरी तरफ बीडीए द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद अब मकान मालिक लगातार इसका विरोध कर रहे है। लोगों का कहना है कि वे मर जाएंगे लेकिन कभी अपना घर खाली नहीं करेंगे। स्थानीय निवासी ने बताया कि लोगों ने अपने जीवन भर की कमाई से इन मकानों को बनवाया है और प्रशासन उन्हें अवैध बता रहा है। लोगों का कहना है कि उनके पास मकानों का रजिस्ट्री के पेपर भी है। 
 
इनका क्या कहना है?
इस मुद्दे पर बीडीए के नायब तहसीलदार ताराचंद सैनी ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत भी बनाए गए है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है, लेकिन नोटिस उन्हीं को भेजा गया है जिन्होंने अवाप्तशुदा जमीन पर मकानों का निर्माण किया है। ऐसे मकान मालिकों का निर्णय उच्च स्तर से ही किया जाएगा।

5379487