भरतपुर के बेटे नवीन पाराशर ने अपनी कड़ी मेहनत और लीडरशिप क्वालिटी से पूरी दुनिया में भारत और भरतपुर का नाम रोशन किया है। अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स की तरफ से जारी भारत के सफलतम लोगों की सूची में स्थान बनाया है। फोर्ब्स की सूची में स्थान बनाने वाले भरतपुर क्षेत्र के वह पहले शख्स हैं।
हाल ही में फोर्ब्स की तरफ से 'भारत के प्रेरणादायक और सफल व्यक्तित्व- 2024' को लेकर 10 लोगों की सूची जारी की गई है। जिसमें उद्यमी और शेयर बाजार के विशेषज्ञ डॉ. नवीन पाराशर, मीडिया मुगल उपेंद्र राय, कनिष्क अग्रवाल, दिशा राठी, चैताली दास, अनमोल सचदेवा, रोहित टंडन, रांजना राजौरा शर्मा, डॉ. श्रीधर और डॉ. सुकांत को शामिल किया गया है।
फोर्ब्स मैग्जीन में लिखा गया है कि नवीन पाराशर एक सफल उद्यमी, परोपकारी और भारतीय वित्त बाजार के विशेषज्ञ हैं। वह औद्योगिक जगत की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक गुरु और सहयोगी हैं। उनका नेतृत्व का सिद्धांत, संगठनात्मक परिणामों को प्राथमिकता देता है।

फोर्ब्स मैग्जीन के प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल होने के बाद डॉ. नवीन पाराशर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि वैसे तो मैं अक्सर फोर्ब्स पत्रिका के बारे में पढ़ता था। लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि एक दिन मैं इस बेंचमार्क पत्रिका का हिस्सा बन जाऊंगा। मैं अपने सहकर्मियों और टीम की मदद से दुनिया की अग्रणी पत्रिका में जगह बना सका। मैं उन सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर एक बिजनेस मैन, लीडर के तौर पर विश्वास किया।
हाउस ऑफ लॉर्ड्स लंदन में हो चुके हैं सम्मानित
फाइनेंस के क्षेत्र में डॉ. नवीन पाराशर के विशेष योगदान को लेकर देश के साथ विदेशों में भी कई बार सराहा गया है। डॉ. नवीन पाराशर को पिछले साल 8 सितंबर को हाउस ऑफ लॉर्डस में सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान उद्योग एवं फाइनेंस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया था। वर्तमान में वह सलाहकार समिति नागरिक उड़्डयन मंत्रालय में सदस्य भी हैं।