rajasthanone Logo
Baba devnarayan temple: राजस्थान के भिलवाड़ा जिले में स्थित बाबा देवनारायण मंदिर में देर रात चोरों ने मंदिर की दान पेटी में रखे करीब डेढ़ लाख रूपए समेत जेवर चुरा लिया।

Baba Devnarayan Temple: राजस्थान के प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों में से एक बाबा देवनारायण मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर की दान पेटी में रखे करीब डेढ़ लाख रूपए, चांदी और सोने के जेवरात चुरा लिया। यह वारदात भिलवाड़ा जिले के कोतवाली इलाके के पास हुई, जब देर रात स्थानीय लोग सो गए थे। चोरों ने सबसे पहले मंदिर के दरवाजे को बंद कर मंदिर परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे तोड़े उसके बाद मंदिर में रखे नकद और जेवरात लेकर फरार हो गए। 

कोतवाली पुलिस में दर्ज हुआ मामला 

इस मामले के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। पुछताछ में पुजारी ने बताया कि जब वे सुबह मंदिर में पहुंचे तब मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था, साथ ही मंदिर में रखे पैसे और भगवान के गहने गायब थे। उन्होंने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने चोरों की खोज शुरू कर दी है। 

लगभग डेढ़ लाख रूपए की दान पेटी हो गई गायाब 

हरणी महादेव क्षेत्र के करीब देव डूंगरी स्थित ऐतिहासिक भगवान देवनारायण का प्राचीन मंदिर मौजूद है। हर सुबह की तरह मंदिर के पुजारी किसन लाल और चेतन मेघवंशी मंदिर को खोलकर भगवान की आरती की तैयारी करते थे। लेकिन आज जैसे ही वे वहां पहुंचे उन्होनें देखा कि मंदिर में रखी दान पेटी गायाब है जिसमें लगभग डेढ़ लाख रूपए थे, सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए है, साथ ही भगवान के लिए रखे गए चांदी के छत्र समेत सोने के कई जेवर गायाब थे।

उन्होंने इस बाद की जानकारी ग्रामीणों को बताई और इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर क जायजा लिया और पुजारी व स्थानीय लोगों का बयान लेकर रिपोर्ट दर्ज की। पुजारी चेतन मेघवंशी ने जानकारी दी कि इस चोरी से मंदिर का कुल 5 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

ये भी पढ़ें:- Mehndipur Balaji: मेहंदीपुर बालाजी में पूजे जाते हैं ये ऋषि...जिनकी रावण भी करता था सेवा, जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य

5379487