Union Budget 2025: केंद्र सरकार ने साल 2025 का बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार संसद में बजट पढ़ा। यह बजट मोदी 3.0 सरकार का पहला आम बजट है। केंद्र सरकार ने बजट में राजस्थान के लिए कई बड़ी घोषणाएं की, जिससे न सिर्फ विपक्ष को जवाब मिला बल्कि राजस्थान की आम जनता को डबल इंजन सरकार होने का फायदा भी मिला। आइए इन तीन बिंदुओं से समझते हैं आम बजट 2025 में राजस्थान के लिए क्या- क्या घोषणाएं की गई।
हिस्से से ज्यादा मिलेगी टैक्स की राशि
राजस्थान से केंद्रीय करो का जितना भी पैसा केंद्र सरकार को प्राप्त होता है, उसमें से 6.27 फीसदी राशि राज्य सरकार को वापस लौटाई जाती है। परन्तु इस नए बजट के अनुसार राजस्थान को उसके हिस्से से 10 हजार करोड़ ज्यादा मिलेंगे। यानी अब अगले वित्त वर्ष में केंद्र सरकार जहां सभी राज्यों को 14 लाख 22 हजार करोड़ देगी तो वहीं राजस्थान को 85 हजार 716 करोड़ रुपए मिलेंगे।
इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किए गए ये ऐलान
केंद्रीय बजट में राजस्थान के लिए एक और बड़ी घोषणा की गई। अब इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में राजस्थान को लोन मिलेगा। राजस्थान स्टेट हाईवे के लिए 321.21 करोड़ रुपए, राजस्थान ग्रामीण पेयजल वितरण के लिए 255 करोड़ रुपए और राजस्थान स्टेट हाईवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए भी केंद्र सरकार से लोन मिलेगा।
इन योजनाओं का राजस्थान को मिलेगा लाभ
केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की घोषणा की गई है, जिसका फायदा राजस्थान के वागड़ और मेवाड़ के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर ग्रामीण, प्रतापगढ़ क्षेत्र को मिलेगा। बजट में सोलर, मिनरल और डायमंड इंड्रस्ट्री को लेकर भी घोषणाएं की गई हैं, जिसका लाभ भी राजस्थान को होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार ने किया बड़ा फैसला, इंदिरा गांधी से जुड़े इन दो योजनाओं के नाम बदले